दुबई में 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का जलवा, जोश के साथ इंडिया का नाम लेकर मनिका ने बटोरी वाहवाही, देखें वी

थाईलैंड में जारी मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारतीय कंटेस्टेंट मनिका विश्वकर्मा ने लोगों का दिल जीत लिया. मनिका ने बैंकॉक में एक राउंड के दौरान रूबी-रेड गाउन में रैंप पर वॉक किया और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।हाल ही में हुए एक इवेंट में मनिका ने रेड मरमेड गाउन पहनकर रैंप पर ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा क्रिस्टल और मोतियों से सजी यह फिटेड ड्रेस उनके लुक को रॉयल और ग्लैमरस टच दे रही थी ऑफ-शोल्डर कैप स्लीव्स और लंबा रेड ट्यूल ट्रेन उनके स्टाइल की शान बढ़ा रहा था वहीं सिल्वर ईयररिंग्स, क्राउन और रेड लिपस्टिक के साथ उनका मिनिमल लेकिन एलीगेंट मेकअप लुक सब पर भारी पड़ा सोशल मीडिया पर मनिका की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और उनके इस शानदार लुक ने भारत को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित कर दिया है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article