Russia Ukraine crisis : UNSC में बोला भारत— शांति से मसले का हल निकाला जाना चाहिए

Russia Ukraine crisis : UNSC में बोला भारत— शांति से मसले का हल निकाला जाना चाहिए india-said-in-unsc-the-issue-should-be-resolved-peacefully

Russia Ukraine crisis : UNSC में बोला भारत— शांति से मसले का हल निकाला जाना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र। एक तरफ यूक्रेन और रूस के बीच वॉर की आशंका है तो वहीं संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत ने शांति से मसले का हल निकालने पर जोर दिया है. यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति शामिल हुए जिन्होने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि सैन्य तनाव से स्थिति को सुधारा नहीं जा सकता, इसीलिए मसले का हल बातचीत से ही निकला जाना चाहिए. युद्ध होने से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा कमजोर होने की बात कहते हुए टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि इस समय यूक्रेन में 20,000 से ज्यादा भारतीय छात्र और नागरिक रहे रहे हैं ऐसे में उनकी सलामती ही, भारत की प्राथमिकता है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article