Advertisment

United Nation: बच्चों पर सशस्त्र संघर्ष के प्रभाव पर नहीं, UNSG की रिपोर्ट से हटा भारत का नाम

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सशस्त्र संघर्ष के प्रभाव को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट से भारत का नाम हटा दिया है।

author-image
Bansal news
United Nation: बच्चों पर सशस्त्र संघर्ष के प्रभाव पर नहीं, UNSG की रिपोर्ट से हटा भारत का नाम

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘‘बच्चों की बेहतर सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों’’ का हवाला देते हुए बच्चों पर सशस्त्र संघर्ष के प्रभाव को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट से भारत का नाम हटा दिया है।

Advertisment

गुतारेस ने पिछले साल  की रिपोर्ट

गुतारेस ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उन्होंने अपने विशेष प्रतिनिधि के साथ भारत सरकार की भागीदारी का स्वागत किया है और भविष्य में भारत का नाम रिपोर्ट से हटाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर अपनी 2023 की रिपोर्ट में कहा, ‘‘बच्चों की बेहतर सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को देखते हुए, भारत का नाम 2023 की रिपोर्ट से हटा दिया गया है।’’

बाल संरक्षण मजबूत

गुतारेस ने जुलाई 2022 में बाल संरक्षण के लिए सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के वास्ते अपने विशेष प्रतिनिधि के कार्यालय के तकनीकी मिशन और संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी के साथ सरकार द्वारा पिछले सात नवंबर में जम्मू-कश्मीर में बाल संरक्षण को मजबूत करने के संबंध में आयोजित कार्यशाला पर प्रकाश डाला।

बच्चों को लिया जाए हिरासत में

अपनी हालिया रिपोर्ट में उन्होंने भारत से अपने विशेष प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र के परामर्श के अनुसार शेष उपायों को लागू करने का भी आह्वान किया। गुतारेस ने कहा कि इनमें बाल संरक्षण को लेकर सशस्त्र तथा सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण, बच्चों पर घातक तथा अन्य बल प्रयोग पर प्रतिबंध, ‘पैलेट गन’ का इस्तेमाल बंद करना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि कोई रास्ता न रह जाने पर ही और कम से कम अवधि के लिए बच्चों को हिरासत में लिया जाए।

Advertisment

हम भारत के साथ काम कर रहे हैं

उन्होंने हिरासत में हर प्रकार के दुर्व्यवहार को रोकने के उपायों के कार्यान्वयन और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के पूर्ण कार्यान्वयन पर भी जोर दिया। बच्चों एवं सशस्त्र संघर्ष पर महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले दो वर्षों से करीबी सहयोग से ‘‘हम भारत के साथ काम कर रहे हैं।’’

Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने इससे निपटने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि देश ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह इस दिशा में काम करने और ऐसे कदम उठाने को तैयार है, जो लंबे समय तक कारगर साबित होंगे। इसलिए ही भारत का नाम इस रिपोर्ट से हटाने की अनुमति मिली है।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने गोल्डमैन सैक्स से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

High Court On Adipurush: बना दीजिए आप कुरान पर एक डॉक्यूमेंट्री, फिर देखिए क्या होता, कोर्ट की बड़ी फटकार

Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी

Advertisment

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी आज, चार महीने के लिए इन कार्यों पर लगी रोक

UP NEWS: शराब के नशे में पिता ने मां की पिटाई की, शिकायत करने तीन किमी पैदल चलकर थाने पहुंचा 12 वर्षीय लड़का

Government of India भारत सरकार भारतीय सेना Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर WCD Antonio Guterres Ministry of Women and Child Development UN Report UN Secretary-General Antonio Guterres United Nations Report आर्मी डब्‍लूसीडी बच्‍चों की सुरक्षा यूएन र‍िपोर्ट संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट सशस्‍त्र सेना बल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें