नयी दिल्ली। India Rain Alert: भीषण गर्मी से परेशान उत्तर-पश्चिमी भारत के लोगों को अगले दो दिन के दौरान राहत मिल सकती है क्योंकि इस क्षेत्र में मॉनसून के पहुंचने की स्थिति बन रही है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, “जिन क्षेत्रों की ओर मॉनसून के बढ़ने की संभावना है, उनमें अरब सागर और गुजरात के बचे हुए हिस्से, राजस्थान के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश के शेष भाग, पूरा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ भाग तथा दिल्ली शामिल है। इन क्षेत्रों में 30 जून से एक जुलाई के बीच 48 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है।” उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक तापमान राजस्थान के फलोदी में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं और 40.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का सामना कर रहे हैं।
30 जून से 1 जुलाई के बीच अरब सागर और गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूरे यूपी और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ हैं: IMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 30 जून को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। एक जुलाई को भी हल्की बारिश का अनुमान है तथा दो जुलाई को बेहद हल्की बारिश हो सकती है।