नई दिल्ली। India Post Payments Bank अगर किसी बीमा कंपनी की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले एलआईसी और डाकघर यानि पोस्ट आफिस post office का नाम आता है। क्योंकि हर कोई अपनी जीवन की जमा पूंजि को सुरक्षित रखना चाहता है। ग्राहकों में विश्वास बनाए रखते हुए डाकघर एक ऐसी ही बीमा पॉलिसी लेकर आया है।
ये है पॉलिसी के नियम — India Post Payments Bank
इस नई बीमा पॉलिसी में भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक India Post Payments Bank में 396 रुपए सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी जारी की है। आपको बता दें इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जाएगा। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपए और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी।
इतनी होनी चाहिए उम्र —
आपको बता दें इस योजना में लाभ लेने के लिए पॉलिसी धारक की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए। ये स्कीम इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसमें मात्र 396 रुपए सालाना खर्च करने पर दुर्घटना होने पर 50000 तक का इलाज, 30000 तक ओपीडी और 1000 रोज से 10 दिन तक मिलेगा। अगर किसी कारण वश बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एक लाख रुपए मिलेंगे। सभी 25 दिवसीय अस्थाई कर्मचारी श्रमिक वर्ग को आउट सोर्स फैक्ट्री मिलों में काम करने वाले मजदूर घरों का काम करने वाले व अन्य को यह करा लेना चाहिए अभी किसी की दुर्घटना में मृत्यु होती है चक्का जाम करते हैं। 5000 सरकार देती है और हट जाते हैं इससे अच्छा आप 396 रुपए का बीमा कराएं इलाज के साथ 10 लाख रुपए भी पाएं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन —
ये पॉलिसी आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानि आईपीपीबी पर मिलेगी। वहां आप इस बीमा पॉलिसी को ले सकते हैं। साथ ही आप इसके लिए पोस्ट मेन की मदद ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगी पॉलिसी —
इस पालिसी का लाभ उठाने के लिए आपको आईपीपीबी में अपना अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। इसके लिए आपके कुछ खास दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, थम्ब इंप्रेशन देना होगा। इसके अलावा इसमें आपको अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेगी। जिसमें दो बच्चों के लिए एक लाख रुपए तक पढ़ाई का खर्चा, व्यक्ति की मृत्यु पर अंतिम संस्कार 5 हजार रुपए कैश मिलता है। साथ ही 25 हजार का परिवहन लाभ भी दिया जाता है।