Advertisment

India-Pakistan Tension: चार दिन की जंग के बाद भारत-PAK के लिए आज बड़ा दिन, दोनों देश के DGMO की सीधी बात

India Pakistan War Situation Update; भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद अब हालात में नरमी देखने को मिल रही है। रविवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर

author-image
Bansal news
big day for India and Pakistan

big day for India and Pakistan

हाइलाइट्स

  • भारत-PAK के लिए आज बड़ा दिन
  • DGMO स्तर पर सीधी बातचीत
  • शांति बनाने पर होगी चर्चा
Advertisment

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद अब हालात में नरमी देखने को मिल रही है। रविवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर (Ceasefire) लागू कर दिया गया है। इसके बाद अब आज दोनों देशों के DGMO (Director General of Military Operations) के बीच सीधी बातचीत होगी, जिसमें सीजफायर की शर्तों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा। अमेरिका, चीन या किसी अन्य देश की भूमिका को खारिज करते हुए भारत ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ उसका अभियान, यानी 'ऑपरेशन सिंदूर', अभी समाप्त नहीं हुआ है और कार्रवाई जारी रहेगी।

कैसे बिगड़े हालात?

22 अप्रैल 2025

आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर 26 हिंदू पर्यटकों की उनके परिवार वालों के सामने निर्ममता से हत्या कर दी थी। इस दौरान एक स्थानीय खच्चर वाला भी आतंकियों की गोली से मारा गया। घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया।

Advertisment

23 अप्रैल 2025

पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे। हमले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और भारत लौटकर शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करने जैसे सख्त कदम उठाए।

7 मई 2025

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों और हैमर बमों से तबाह कर दिया गया। हमला इतना सटीक था कि आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला।

8 मई 2025

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भारी तोपखाने और स्वार्म ड्रोन के ज़रिए एलओसी और भारत-पाक सीमा के कई क्षेत्रों (जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान) में हमला शुरू किया। हालांकि भारत के एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर हमलों को विफल कर दिया।

Advertisment

9 मई 2025

भारत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के HQ-9B एयर डिफेंस सिस्टम को लाहौर में निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। इसके अलावा सियालकोट और अन्य इलाकों में भी मिसाइल हमलों से व्यापक तबाही मचाई।

10 मई 2025

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के नूर खान, सरगोधा और स्कार्दू एयरबेस पर मिसाइल हमले कर उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कई रनवे भी नष्ट हो गए, जिससे पाकिस्तान की वायुसेना की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई।

11 मई 2025

तनाव और भारी नुकसान से घबराकर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम की पेशकश की गई। पाकिस्तानी DGMO ने भारतीय DGMO को कॉल कर युद्धविराम की मांग की। भारत ने मानवीय आधार पर हमले रोके, लेकिन सख्त चेतावनी दी कि यदि फिर से कोई हमला हुआ, तो जवाब और भी कठोर होगा।

Advertisment

12 मई: आगे की रणनीति पर बातचीत आज

आज  भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत होगी। भारत ने साफ किया है कि वह सीधा संवाद चाहता है, ना कि किसी बाहरी देश की मध्यस्थता। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' समाप्त नहीं हुआ है और आतंक के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक स्थायी समाधान न हो।

यह भी पढ़ें: विराट का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: एक दिन पहले ही BCCI काे कोहली ने दी थी जानकारी

India-Pakistan India Pakistan War Situation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें