Advertisment

Pakistan Seeks Urgent Loan: जवाबी हमले से डगमगाया पाकिस्तान, सहयोगी देशों से मांगा कर्ज, अमेरिका ने कहा-'दखल नहीं देंगे'

Pakistan Seeks Urgent Loan: भारत के तीखे जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट में घिर गया है। सैन्य नुकसान के बीच पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से कर्ज मांगा है और वैश्विक समुदाय से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील की है।

author-image
Bansal news
Pakistan Seeks Urgent Loan

Pakistan Seeks Urgent Loan

हाइलाइट्स

  • कर्ज के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
  • सहयोगी देशों से मांगी मदद
  • पाक की अर्थव्यवस्था पर संकट
Advertisment

Pakistan Seeks Urgent Loan After Indian Retaliation: भारत द्वारा किए गए तीखे जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान एक बार फिर गहरे संकट में फंसता दिख रहा है। भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से तत्काल वित्तीय सहायता यानी कर्ज की मांग की है। साथ ही उसने वैश्विक समुदाय से भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने में मदद करने की अपील की है।

पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन ने कहा है कि भारत के हमलों से देश को काफी नुकसान हुआ है। खासतौर पर शेयर बाजार में भारी गिरावट और युद्ध जैसी स्थिति के बीच देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इस संकट की घड़ी में पाकिस्तान ने अपने नागरिकों से एकजुट रहने और धैर्य बनाए रखने का आह्वान किया है।

अमेरिका का स्पष्ट रुख: 'हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे'

इस मामले में अमेरिका ने साफ किया है कि वह भारत-पाक संघर्ष में हस्तक्षेप नहीं करेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि यह क्षेत्रीय मामला है और अमेरिका इसमें कोई पक्ष नहीं लेगा। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि अमेरिका दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील करता रहेगा।

Advertisment

पाकिस्तान का दावा: 'भारत के 25 ड्रोन गिराए'

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत के 25 ड्रोन उसके हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मार गिराया गया। पाकिस्तान के अनुसार भारत ने इज़रायली 'हार्पी' ड्रोन का इस्तेमाल कर कराची और लाहौर जैसे प्रमुख शहरों को निशाना बनाया, जिससे 31 लोगों की मौत और 57 के घायल होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War: पाकिस्तान पर टूटा भारतीय कहर, पाक में मिसाइलों, एयरस्ट्राइक और नौसेना हमलों से चारों तरफ तबाही

पाकिस्तान भारत India Pakistan War Pakistan Seeks Urgent Loan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें