Indian Army Press Conference: भारतीय सेना ने सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सेना की ओर से आर्मी के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने संयुक्त रूप से अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। भारत की तीनों सेनाओं ने सोमवार को संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई किसी देश की सेना के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी।
पाकिस्तान को जो नुकसान हुआ, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार
ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 7 मई को भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक हमले किए। इन हमलों में पाकिस्तान को जो नुकसान हुआ, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है। उन्होंने ने कहा पाकिस्तान की ओर से भेजे गए सभी चीनी स्वार्म ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही सफलतापूर्वक मार गिराया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान दुश्मन एक भी बार भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं कर सका, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य और अत्याधुनिक है।

पहलगाम के बाद भर चुका था पाप का घड़ा

उन्होंने ने कहा हमारी लड़ाई पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नहीं है। हमारी कार्रवाई केवल आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले तत्वों के खिलाफ थी। पाकिस्तान को हुए नुकसान का जिम्मेदार वह खुद है। पहलगाम हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई थी। सेना ने साफ किया कि अब आतंक के पाप का घड़ा भर चुका है और जवाबी कार्रवाई अनिवार्य हो गई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ‘मेड इन चाइना’ ड्रोन और मिसाइल सिस्टम को भी सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर यह संदेश दिया कि देश की सुरक्षा में सेंध अब नामुमकिन है।
हर लड़ाई अलग तरीके से लड़ी जाएगी
#OperationSindoor | Delhi: When asked if India hit Kirana Hills, Air Marshal AK Bharti says, "Thank you for telling us that Kirana Hills houses some nuclear installation, we did not know about it. We have not hit Kirana Hills, whatever is there." pic.twitter.com/wcBBVIhif1
— ANI (@ANI) May 12, 2025
सेना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि भारतीय सेना हर संभावित चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “भगवान न करे कि भविष्य में कोई लड़ाई हो, लेकिन अगर हुई भी, तो वह पिछली लड़ाइयों जैसी नहीं होगी, हर लड़ाई नए तरीके से लड़ी जाएगी।
एयर वाइस मार्शल ने सुनाई राम चरित मानस की ये चौपाई !!
भारतीय सेनाओं की सोमवार, 12 मई को संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल एके भारती ने रामचरित मानस की ‘विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति’। चौपाई सुनाते हुए कहा कि समझदार को इशारा काफी है।
PC की बड़ी बातें
#WATCH दिल्ली | DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई….मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की… pic.twitter.com/X1vblrFs0O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
-
हमारा ऑपरेशन पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नहीं, आतंकवादियों के खिलाफ था।
-
पाकिस्तानी फौज ने आतंकियों का साथ देकर अपनी भूमिका स्पष्ट की।
-
भारत की लड़ाई केवल आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है।
-
आतंक के खिलाफ यह लड़ाई अभी जारी रहेगी।
-
7 मई को आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
-
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है।
-
हमें जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर किया गया।
-
पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई को अपने खिलाफ समझा।
-
भारत सरकार ने रक्षा बजट में हथियारों और उपकरणों के लिए पर्याप्त प्रावधान किया है।
-
पाकिस्तान हमारी डिफेंस प्रणाली को नहीं भेद पाया।
-
चीन निर्मित (Made in China) मिसाइल और ड्रोन हवा में ही ध्वस्त किए गए।
-
पाकिस्तान की PL-15 मिसाइल को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।
-
पाकिस्तानी ड्रोन लेजर गन से गिराए गए।
-
पाक सेना की भूमिका आतंकियों के साथ स्पष्ट हुई है।
DGMO की बड़ी बातें
-
आम नागरिकों पर आतंकियों के हमले लगातार हो रहे थे।
-
बीते वर्षों में आतंकी गतिविधियों में गंभीर बदलाव देखने को मिले हैं।
-
पहलगाम हमले के बाद आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम जरूरी हो गया था।
-
9 और 10 मई को पाकिस्तान के हमले नाकाम कर दिए गए।
-
हमारा एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तैयार और सक्षम है।
-
आतंकियों पर किए गए हमले सटीक और सुनियोजित थे।
-
भारत ने सीमा पार किए बिना आतंकियों को निशाना बनाया।
-
हमारे सभी एयरफील्ड ऑपरेशनल रहे, कोई व्यवधान नहीं हुआ।
-
बीएसएफ ने इस पूरे अभियान में अहम भूमिका निभाई।
-
पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया गया।
-
पूरा देश सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा रहा।
-
हर भारतवासी को भारतीय सेना का सैल्यूट।