पाकिस्तान की चालाकी की खुली पोल: ड्रोन हमले के लिए ली नागरिक विमानों की आड़, खुला रखा कराची-लाहौर का एयर स्पेस

India Pakistan War: 8 मई रात को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ। पाकिस्तान के अटैक का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को शील्ड की तरह इस्तेमाल किया।

India Pakistan War karachi lahore air base Foreign Ministry press conference

हाइलाइट्स

  • भारत-पाकिस्तान के बीच वॉर
  • पाकिस्तान की चालाकी की पोल खुली
  • हमले के दौरान खुला रखा था एयर स्पेस

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत की 36 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ने हमले के दौरान अपना कराची-लाहौर एयर स्पेस बंद नहीं किया था। उसने नागरिक विमानों को शील्ड की तरह इस्तेमाल किया। पाकिस्तान जानता था कि भारत आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाएगा। भारत ने बड़ी ही सावधानी से जवाबी हमला किया।

[video width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/K4LBvsTV-website-reeL.mp4"][/video]

पाकिस्तानी एयर स्पेस में उड़ते रहे यात्री विमान

[caption id="attachment_813057" align="alignnone" width="602"]Indian Foreign Ministry press conference सोफिया कुरैशी ने दिखाया पाकिस्तान के एयर स्पेस का रडार मैप[/caption]

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने 7 मई को रात 8:30 बजे मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया। इस दौरान उसने अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया ताकि भारत जवाबी हमला न कर सके। सबूत के तौर पर सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान का रडार मैप दिखाया जिसमें यात्री विमान उड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

2 भारतीय छात्रों की मौत

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के लेह से लेकर गुजरात तक हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान ने पुंछ में भी गोलीबारी की। 2 भारतीय छात्रों की मौत हुई है। भारत ने पाकिस्तान के 4 ठिकानों पर जवाबी हमला किया।

पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन से किया अटैक

पाकिस्तान ने भारत पर करीब 300 से 400 ड्रोन से अटैक किया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने हमले के लिए जिन ड्रोन का इस्तेमाल किया है वो तुर्किये में बनाए गए लग रहे हैं। हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि इनकी असलियत का खुलासा हो सके। भारत के हमले में पाकिस्तान का रडार सिस्टम तबाह हुआ।

[caption id="attachment_813071" align="alignnone" width="1007"]videsh mantralaya बाएं से विंग कमांडर व्योमिका सिंह, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी[/caption]

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ये कहा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि कल रात की पाकिस्तानी सेना की कायरतापूर्ण गतिविधियों से आपको अवगत करा दिया गया है। ये उकसाने वाली कार्रवाई थी, उन्होंने भारतीय शहरों और सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुछ मिलिट्री ठिकाने को टारगेट किया। भारतीय सैन्य इकाइयों ने इसका जवाब दिया।

पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर किया हमला

पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया। पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया। इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की बजाय पाकिस्तान कह रहा है कि भारतीय आर्मी ऐसा कर रही है। पाकिस्तान अपनी हरकतों और आक्रमणों को मानने से इनकार कर रहा है और दुनिया को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की संसद में PM मोदी का गुणगान, पाक सांसद ने PM शहबाज को कहा बुजदिल, वीडियो वायरल

'यह सिर्फ पाकिस्तान की कल्पना'

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि हमने ननकाना साहिब पर ड्रोन हमला किया है। पाकिस्तान कोशिश कर रहा है कि इस मामले को धार्मिक रंग दिया जा सके। पहलगाम हमले में ही यही दिखाई दिया है। गुरुद्वारे पर हुए हमले में कुछ सिख मेंबर्स की मौत भी हुई है। पाकिस्तान कह रहा है कि हम अपने ही शहरों पर हमला कर रहे हैं, यह सिर्फ कल्पना है।

MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article