Advertisment

India-Pakistan Tensions: चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भारत के NSA अजीत डोभाल ने की बात, “युद्ध भारत के हित में नहीं”

India-Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पिछले बनी हुई है। ऐसे में भारत के राष्ट्रीय सलाहाकार अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री से फोन पर बात की।

author-image
Vishalakshi Panthi
India-Pakistan Tensions NSA Ajit Doval China Foreign Minister Wang Yi

India-Pakistan Tensions: हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच टेलीफोनिक बात हुई। इस बातचीत में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के महत्व पर चर्चा की गई। बातचीत के दौरान डोभाल ने स्पष्ट कर दिया है कि "युद्ध भारत के हित में नहीं है" और इससे किसी भी पक्ष को लाभ नहीं होगा।

Advertisment

आतंकवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया

वांग यी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पालागाम में हुए आतंकी हमले का विशेष रूप से उल्लेख किया, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों को भारी नुकसान हुआ था। डोभाल ने इस हमले पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि भारत इसे गंभीरता से ले रहा है और आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने में पीछे नहीं हटेगा।

शांति की ओर बढ़ते कदम

डोभाल ने बातचीत में यह भी दोहराया कि भारत संघर्ष का रास्ता नहीं अपनाना चाहता और शांति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने बीच संघर्षविराम बनाए रखने के लिए सहमत हैं, और जल्द से जल्द क्षेत्र में स्थिरता की स्थापना करना चाहते हैं।

क्षेत्रीय शांति का महत्व

वांग यी ने भी इस बात पर जोर दिया कि एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, खासकर मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को संघर्षविराम बनाए रखने और संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इसे न केवल दोनों देशों के हित में, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की साझा उम्मीद बताया।

Advertisment

India Pakistan Tensions Live: पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ा सीजफायर, J&K, पंजाब, राजस्थान-गुजरात में रातभर रहा ब्लैकआउट

India Pakistan Tensions Live

India Pakistan Tensions Live: पाकिस्तान ने शनिवार की शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के बाद तीन घंटे में ही उसका उलंघन कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, और पंजाब में ड्रोन अटैक करते हुए सीजफायर तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

nsa ajit doval Pahalgam terror attack India-Pakistan Tensions Pakistan Ceasefire Violation Operation Sindoor 2025 China Foreign Minister Wang Yi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें