पाकिस्तान का हर हमला नाकाम‌ : रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस तबाह, मिट्टी में मिली फतह-1‌ हाई‌ स्पीड मिसाइल

Press Conference on Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान लगातार एक दूसरे पर सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ तनाव पर लगातार चौथे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पाकिस्तान का हर हमला नाकाम‌ : रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस तबाह, मिट्टी में मिली फतह-1‌ हाई‌ स्पीड मिसाइल

Press Conference on Operation Sindoor: पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ किए गए एक और हमले को करारा जवाब मिला है। भारतीय कार्रवाई में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही पाकिस्तान की हाई-स्पीड "फतह-1" मिसाइल भी निष्क्रिय कर दी गई है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_SouFiya_confress.mp4

बार-बार की नाकाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान को फिर से मुंह की खानी पड़ी है, जबकि भारतीय रक्षा प्रणाली की ताकत एक बार फिर साबित हो गई है।वहीं विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ तनाव पर लगातार चौथे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा

[caption id="attachment_813591" align="alignnone" width="763"] Operation Sindoor Operation Sindoor[/caption]

भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। पाकिस्तान की ओर से लड़ाकू विमानों का उपयोग करते हुए भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर ड्रोन और भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी की गई।

कर्नल कुरैशी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से अधिक आक्रामक प्रयास किए गए। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से अधिकांश प्रयासों को विफल कर दिया।

पाकिस्तान ने पंजाब के एक एयरबेस को बनाया निशाना

इसके बावजूद, पाकिस्तान की कार्रवाई से वायुसेना के उधमपुर, पठानकोट और भुज स्थित स्टेशनों पर कुछ नुकसान पहुंचा है। सबसे गंभीर घटनाओं में से एक में, पाकिस्तान ने सुबह 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइल का उपयोग कर पंजाब के एक एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान द्वारा नागरिक संरचनाओं पर हमला करने की गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति एक बार फिर उजागर हुई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जानबूझकर किए गए सैन्य ठिकानों पर हमले का सूझबूझ और संयम के साथ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने मिसइनफॉर्मेशन का सहारा लेते हुए यह झूठा दावा किया कि आदमपुर स्थित एस-400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के वायुसेना अड्डे तथा चंडीगढ़ के अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने के झूठे दावे सोशल मीडिया पर फैलाए। भारत ने इन दावों को पूर्णतः खारिज किया है।

[caption id="attachment_813593" align="alignnone" width="770"] Operation Sindoor Operation Sindoor[/caption]

ड्रोन हमले नाकाम, वायुसेना की मुस्तैदी से 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए

गुजरात के भुज और नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात वायु रक्षा टीमों ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए 6 ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। इसमें से 4 ड्रोन नलिया और 2 ड्रोन भुज से मार गिराए गए। वहीं, पंजाब के अमृतसर में भी कई ड्रोन देखे गए, जिन्हें एयर डिफेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई कर गिरा दिया।

पाकिस्तानी मिसाइल हमला नाकाम: सिरसा में ‘फतेह-1’ को इंटरसेप्ट किया गया

हरियाणा के सिरसा में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई ‘फतेह-1’ मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस मिसाइल के कुछ हिस्से जालंधर के पास खेतों में गिरे, जहां स्थानीय पुलिस और रक्षा विशेषज्ञ जांच में जुटे हैं।

भारत की स्पष्ट चेतावनी: "तनाव बढ़ाना नहीं चाहते, पर जवाब देने में सक्षम"

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों पर गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। भारतीय सेना की मंशा तनाव को बढ़ाने की नहीं है, लेकिन किसी भी उकसावे का माकूल जवाब देने की पूरी तैयारी है।

[caption id="attachment_813597" align="alignnone" width="762"] Operation Sindoor Operation Sindoor[/caption]

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं सुरक्षा एजेंसियां

पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वायुसेना, थलसेना और सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश की अखंडता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND-PAK Tension: भारत-पाक तनाव के बीच आगरा में हाई अलर्ट, सैन्य क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता, ताजमहल पर विशेष निगरानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article