हाइलाइट्स
- पाक के कब्जे में स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह ?
- पाकिस्तानी यूजर ने X पर किया पोस्ट
- PIB ने किया खारिज
PIB Fact check in Indian Female Pilot Shivangi Singh: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पाकिस्तानी यूजर ने अपने अकाउंट से एक तस्वीर और वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तानी वायुसेना ने पकड़ लिया है। आइए अब जानते हैं आखिर इस पोस्ट के पीछे का सच क्या है।
पाकिस्तानी यूजर का फेक पोस्ट
Indian Female Air Force pilot has NOT been captured🚨
Pro-Pakistan social media handles claim that an Indian Female Air Force pilot, Squadron Leader Shivani Singh, has been captured in Pakistan.#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE!#IndiaFightsPropaganda@MIB_India… pic.twitter.com/V8zovpSRYk
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
पाकिस्तानी यूजर ने एक तस्वीर और वीडियो के साथ यह दावा किया कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान की वायुसेना ने पकड़ लिया है, जब वह एक जेट से कूद रही थीं। यूजर ने अभद्र टिप्पणियां करते हुए लिखा, “अभिनंदन के बाद अब एक और चाय मेहमान के लिए।”
इसके बाद, उसी व्यक्ति ने एक फॉलो-अप पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान एक महिला अधिकारी के रूप में उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करेगा क्योंकि इस्लाम महिलाओं को इज्ज़त देना सिखाता है।
PIB ने किया खारिज
हालांकि, इस दावे को कुछ ही समय बाद प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पूरी तरह खारिज कर दिया। PIB ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से नकली और भ्रामक है। बयान में कहा गया, “पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा किया गया दावा कि भारतीय महिला वायु सेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पकड़ा गया है, यह पूरी तरह से झूठा है।”
जानकारी के अनुसार, लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भारतीय नौसेना की एक अधिकारी हैं, और वह पिलाटस विमान उड़ाने का अनुभव रखती हैं। वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फतेहाबाद गांव की रहने वाली हैं और भारतीय नौसेना की पहली तीन महिला पायलटों लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप और लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा के बैच में शामिल थीं।
फर्जी खबरें और अफवाह फैला रहा पाक
बतादें कि, भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भारत को बदनाम करने के उद्देश्य से कई फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। PIB ने ऐसी कई खबरों का खंडन करते हुए उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का हर हमला नाकाम : रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस तबाह, मिट्टी में मिली फतह-1 हाई स्पीड मिसाइल