INDIA PAK CRICKET: जहां 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है वहीं 2023 में होने वाले विश्व कप को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। जय शाह ने साफ कह दिया था कि हम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जा रहे वहीं पाकिस्तान ने भी भारत में होने वाले 2023 विश्व से बाहर होने की धमकी दी । इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों पर सरकार के विचार के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री एस जयसंकर ने शुक्रवार को कहा कि आप क्रिकेट पर हमारा रुख जानते हैं। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद नहीं करता, यह जारी रहेगा।
जयशंकर ने मीडिया कॉन्क्लेव शो ‘एजेंडा आज तक’ में कहा, “टूर्नामेंट आते रहते हैं और आप सरकार के रुख से अवगत हैं। देखते हैं क्या होता है।” साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कभी भी यह स्वीकार नहीं करना चाहिए कि एक देश को आतंकवाद को प्रायोजित करने का अधिकार है। जब तक हम इसे अवैध नहीं करते, यह जारी रहेगा। इसलिए, पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव होना चाहिए। दबाव नहीं आएगा। जब तक आतंकवाद के पीड़ित खुद आवाज नहीं उठाते। भारत को एक तरह से नेतृत्व करना चाहिए क्योंकि हमारा खून बहा है।
‘अगर मैं आपके सिर पर बंदूक रख दूं…’
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के साथ-साथ संबंधों की बहाली के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, “अगर मैं आपके सिर पर बंदूक रख दूं तो क्या आप मुझसे बात करेंगे। यदि आपका पड़ोसी आतंकवाद को खुले में सहायता करता है और इस बारे में कोई रहस्य नहीं है कि नेता कौन हैं, शिविर कहाँ हैं। हमें यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि सीमा पार आतंकवाद सामान्य है। मुझे एक और उदाहरण दें जहां एक पड़ोसी दूसरे के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है।” साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई उदाहरण नहीं है। एक तरह से यह असामान्य भी नहीं है, बल्कि असाधारण है।
जानें भारत और पाक क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद
बता दें कि अक्टूबर में, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था और कहा था कि एशिया कप तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम उनके देश की यात्रा नहीं कर रही है तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 से हटने पर विचार कर सकता है। इसके अलावा रमीज राजा ने यह भी धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप से बाहर होने का विकल्प चुनता है तो पाकिस्तान भी आईसीसी वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।