ये कोई साधारण युद्धविराम नहीं है… ये भारत की डायनमिक लीडरशिप की ऐतिहासिक विजय है…जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दिखा दिया कि नया भारत अब सहता नहीं…जब वो जवाब देता है, तो दुश्मन को घुटनों के बल ला देता है…पहलगाम के बाद पीएम मोदी ने वो किया, जिसकी किसी को कल्पना नहीं थी…हर मोर्चे पर मोदी ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाने की रणनीति बनाई और उसे अमली जामा भी पहनाई।