‘ऑस्ट्रेलिया में भारत को मेरी जरूरत थी’...अजिंक्य रहाणे ने सलेक्टर्स पर लगाया बड़ा आरोप!

टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर सुर्खियों में हैं...ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले रहाणे अब टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जता रहे हैं... लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनसे आगे बढ़ने का संकेत दिया है... मुंबई की ओर से रणजी में शतक लगाने के बाद रहाणे ने कहा — “उम्र नहीं, इरादे मायने रखते हैं....उन्होंने साफ कहा कि अनुभव और लाल गेंद क्रिकेट के प्रति जुनून को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.... रहाणे का यह बयान टीम इंडिया के चयन को लेकर एक नई बहस छेड़ रहा है...रहाणे का कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अनुभव के आधार पर मौका मिलना चाहिए था. रेड बॉल क्रिकेट में अनुभव मायने रखता है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी। अजिंक्य रहाणे ने 12 मैचों में 42.09 की औसत से रन बनाए हैं.... पिछली 2020-21 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में वह तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article