India Monsoon Update: देशभर में मौसम का गर्ज मिजाज जहां पर बदल गया है वहीं पर कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है तो वहीं पर भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जहां पर आने वाले दिन 1 जुलाई से दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान
इस पूर्वानुमान को लेकर भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली-एनसीआर समेत बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तर भारत समेत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। इसके अलावा स्काईमेट के अनुसार मौसम ने स्काईमेट के अनुसार देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार और शनिवार भी इसी तरह से बारिश होने के आसार है।
महाराष्ट्र के जिलो में ऑरेंज अलर्ट
आपको बताते चलें कि, मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार महाराष्ट्र के रायगढ़ में कल (1 जुलाई) और रत्नागिरी में कल और परसों (जुलाई 1-2) को बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
जानें अन्य राज्यो के हाल
राजस्थान- राज्य का राजधानी जयपुर में बीते दिन बुधवार को पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश हुई, जहां पर कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़ सहित दक्षिणी-पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर सहित आठ जिलों में गुरुवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार – के सभी हिस्सों में बुधवार को बारिश का सिस्टम सक्रिय रहा। इस दौरान बिहार में सामान्य से 254 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। बिहार में सामान्य बारिश 10.7 मिमी थी, जो बुधवार को बढ़कर 37.9 मिमी हो गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बिहार के सभी जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की आशंका जताई है।
जानें जुलाई में कैसा रहेगा मौसम
आपको बताते चलें कि, आने वाले महीने जुलाई में तीन जुलाई के बाद यूपी में कुछ दिन के लिए बारिश थमेगी। 15 जुलाई के बाद फिर से बारिश होगी।