India Monsoon Update: हो गई झमाझम बारिश की शुरूआत, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

India Monsoon Update: देशभर में जुलाई महीने में जहां पर मानसून यानि सावन की शुरूआत हो गई है वहीं पर राजधानी दिल्ली समेत अब कई राज्यों में झमाझम बारिश का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है।
जानें भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान
यहां पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए कहा कि, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और गुजरात में अगले तीन दिन तक जोरदार बारिश हो सकती है तो वहीं पर पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ से हालत अब सुधरने लगे है। यहां पर गुजरात, ओडिशा, और झारखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है।
दिल्ली में बारिश का असर
आपको बताते चलें कि, यहां पर दिल्ली के मौसम के अनुसार बीते दिन जहां पर बारिश से मौसम सुहावना रहा तो वहीं पर उमसभरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, बुराड़ी, दिलशाद गार्डन, दिलशाद कॉलोनी और मंडी हाउस सहित दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश से यहां हालत इतने बिगड़े की सड़के तालाब बन गई।
मध्यप्रदेश के जिलों में बारिश
आपको बताते चलें कि, प्रदेश मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के हिस्से शामिल हैं. उसके अनुसार छत्तीसगढ़ में 3 से 6 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी तो विदर्भ में 5 से 7 जुलाई के बीच बादल बरसेंगे. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 4 से 7 जुलाई के बीच तेज बारिश होगी।
0 Comments