INDIA Meets ECI: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। उससे पहले रविवार को INDIA गठबंधन के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। विपक्ष के नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने 5 मांगें रखीं।
INDIA की 5 डिमांड
- पोस्टल बैलेट के रिजल्ट EVM के रिजल्ट से पहले जारी हों।
- नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू करें।
- मतगणना की CCTV से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन किया जाए।
- मशीन का डेटा कन्फर्म किया जाए।
- EVM सील करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं। काउंटिंग के दौरान उसे रीकन्फर्म किया जाए।
अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा ?
INDIA के प्रतिनिधिमंडल में डी राजा, अभिषेक मनु सिंघवी, संजय यादव, राम गोपाल यादव, नासिर हुसैन, सीताराम येचुरी और सलमान खुर्शीद शामिल थे। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम गठबंधन के नेता तीसरी बार एक साथ चुनाव आयोग आए हैं। हमने हमारी चिंताओं को चुनाव आयोग को बताया और चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें: Deepak Saxena Son Death: प्राइवेट स्कूलों पर सबसे पहले एक्शन लेने वाले जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे का निधन
नतीजों में फेरबदल कर सकते हैं पोस्टल बैलेट
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि सभी पार्टियों के बीच वोट्स का जो फर्क है, पोस्टल बैलट्स में वह फर्क दो या तीन गुना होता है। परिणाम के मामले में पोस्टल बैलट्स निर्णायक सिद्ध होते हैं। चुनाव आयोग का एक नियम है जो कहता है कि पोस्टल बैलट्स की गिनती पहले की जाएगी। यानी EVM की गिनती के पहले बैलट्स की गिनती की जाएगी। इस नियम को कई बार चिटि्ठयों के जरिए चुनाव आयोग ने दोहराया है कि EVM की गिनती से पहले पोस्टल बैलट्स की गिनती शुरू की जाएगी।