India Learning License : कार पर “L” क्यों लिखा होता है, हमें क्यों बरतनी चाहिए सावधानी ? – सड़क पर चलते आपने कई बार ऐसे वाहनों को देखा होगा, जिनके पीछे लाल स्टीकर से L (एल) लिखा होता है। और अगर नहीं देखा तो यहां हम आपको बता दें, जैसे ही सड़क पर आपको इस तरह लाल रंग में L लिखा वाहन दिखे तो जरा संभल जाया करें। driving facts नहीं तो आपकी एक छोटी सी भूल जान पर भारी पड़ सकती है।
क्या आप जानते हैं कि इन L लिखे वाहनों ने एक साल में 23 हजार से ज्यादा जानें ले ली हैं। यह आंकड़े भारत के ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की ओर से 2018 के लिए जारी किए गए हैं। जिसमें L वाहनों द्वारा होने वाले सड़क हादसों में इन मौतों के होने की पुष्टि की गई है। दरअसल, जिन वाहनों पर L लिखा होता है तो इसका मतलब है कि उस वाहन का ड्राइवर अभी नया है और वाहन चलाना सीख रहा है।
Do you know this driving facts
Do you know this driving facts ऐसे में किसी भी सड़क पर चलते राहगीर को समझ जाना चाहिए कि उस वाहन से दूरी बनाकर रखे। driving वैसे तो आरटीओ द्वारा इन ड्राइवरों के लिए कुछ नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की छूट दी जाती है, लेकिन कई बार लापरवाही बरते हुए यह लर्निंग ड्राइवर सड़क पर बेतरतीब वाहन चलाते हैं, जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं, जिससे खुद लर्निंग ड्राइवर (प्रशिक्षु चालक) सहित सड़क पर चल रहे राहगरों की जान पर बन जाती है।
यह है लर्निंग लाइसेंस का मतलब
लर्निंग लाइसेंस का मतलब है कि उक्त व्यक्ति के लिए सड़क पर किसी जानकार व्यक्ति के साथ कार, बाइक या किसी भी वाहन की ड्राइविंग सीखने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। यह लाइसेंस पाने के लिए एक टेस्ट देना होता है, जिसके बाद आरटीओ से लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता है। इस लाइसेंस की वैधता 6 महीने के लिए होती है। इसके बाद इसे परमानेंट कराना होता है। लर्नर लाइसेंस के 30 दिनों बाद ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस पाया जा सकता है।
लर्निंग लाइसेंसधारी के लिए नियम
एक लर्निग लाइसेंस धारक के लिए अकेले वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। यदि वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उन्हें 100 से लेकर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि उन्हें अकेले ही वाहन चालाने है तो मुख्य सड़क पर नहीं चलात सकते। इसके लिए उन्हें खुले मैदान या कॉलोनी में कार या वाहन चलाना होगा। वहीं वाहन के आगे और पीछे लाल रंग में ‘L’ लिखा होना जरूरी होता है। ताकि अन्य वाहन चलकों को पता चल सके कि यह वाहन चालक लर्निंग ड्राइवर है।