कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन पर अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने वाला भारत इकलौता देश है जबकि वह दुनिया में कुल कार्बन उत्सर्जन का केवल छह से सात प्रतिशत उत्सर्जन करता है।
मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यहां आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने यह दावा भी किया कि देश जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है, लेकिन यह सौर और अक्षय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत एकमात्र देश है जो जलवायु परिवर्तन पर अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान कर रहा है जबकि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। कई अन्य देश अब कार्बन निष्प्रभावीकरण की बात कर रहे हैं जो भारतीय उद्योग स्वयं ही अपना चुके हैं।
जावड़ेकर ने कहा, ‘‘भारतीय उद्योग जगत कार्बन निष्प्रभावीकरण की दिशा में खुद से कदम उठा रहा है। वे इसे जिम्मेदारी से कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि देश को प्रदूषण कम करने के लिए क्रमिक तरीके से विद्युत चालित वाहनों को अपनाना चाहिए।
भाषा वैभव माधव
माधव