Exclusive Interview: इंडियन टीम के राइफल कोच ने बताया इस बार आएंगे इतने मेडल? MP के स्पोर्ट्स कल्चर पर ये बोले

Paris Olympics India: इंडिया टीम के राइफल शूटिंग के कोच ने बताया मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स कल्चर कैसे हो रहा डेवपल, क्या है संभावनाएं

Exclusive Interview: इंडियन टीम के राइफल कोच ने बताया इस बार आएंगे इतने मेडल? MP के स्पोर्ट्स कल्चर पर ये बोले

हाइलाइट्स

  • MP शूटिंग अकेडमी में हुए ओलंपिक ट्रायल
  • देश के 35 चुनिंदा खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
  • शूटिंग अकेडमी में 10 दिन तक चला ट्रायल

Paris Olympics India: इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में ओलंपिक गेम्स होने हैं।

इनमें पिस्टल और राइफल शूटिंग (Shooting at Paris Olympics) में भी भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Shooting Academy In Bhopal) में हुए ट्रायल में शूटिंग में 14 खिलाड़ियों का ओलंपिक के लिए चयन हुआ है।

बंसल न्यूज डिजिटल ने राइफल शूटिंग में भारतीय टीम के कोच दीपक दुबे (Rifle Shooting India Team Coach) से विशेष बातचीत कर ये जाना कि ओलंपिक के लिए हमारे खिलाड़ी कितने तैयार हैं।

7 इवेंट पर हुआ ओलंपिक के लिए ट्रायल

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1792387507566326134

भोपाल की शूटिंग एकेडमी में दस दिनों तक 7 इवेंट पर पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics India) के लिए ट्रायल हुआ है।

टीम इंडिया के कोच दीपक दुबे (Rifle Shooting India Team Coach Deepak Dubey) ने खास बातचीत में एमपी में शूटिंग को लेकर भविष्य के बारे में भी बात की...

Paris-Olympics-India-deepak-dubey

सवाल: ओलंपिक (Paris Olympics India) में शूटिंग में भारतीय टीम में कौन कौन शामिल रहेंगे?

जवाब: अभी ट्रायल हुआ है। अब फेडरेशन की सलेक्शन कमेटी और स्पोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की टीम इस पर फाइनल मुहर लगाएगी।

Paris-Olympics-India-raifal-shooting

सवाल: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics India) के लिए किस तरह की तैयारियां है?

जवाब: ओलंपिक की तैयारी पूरी है। हर बार हमारा प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। पिछली बार 16 कोटा थे, इस बार बढ़कर ये 21 हो गए हैं। खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में है। इस बार पेरिस में तिरंगा लहराएगा।

Paris-Olympics-India-Shooting-Trail

सवाल: इस बार ओलंपिक (Shooting Olympics) में कितने मेडल आने की उम्मीद है?

जवाब: रायफल शूटिंग की बात करें तो हमारे खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस में है। मुझे लगता है 5 से 6 मेडल लाने के लिए हम तैयार हैं और इसके लिए अभी और कड़ी मेहनत करेंगे।

संबंधित खबर: पेरिस ओलंपिक में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व: 12th फेल से प्रेरणा, मां की कहानियां और संघर्ष पर क्या बोलीं मनु भाकर

WhatsApp-Image-2024-05-19-at-9.11.07-PM-1

सवाल: एमपी में स्पोर्ट का कितना भविष्य देखते हैं?

जवाब: मध्यप्रदेश स्पोर्ट का हब बन रहा है। स्टेडियम सहित बहुत से स्ट्रक्चर यहां बन रहे हैं। सरकार सुविधाएं दे रही है। मध्यप्रदेश के लोग अब खेलों के प्रति जागरुक और आकृषित हो रहे हैं।

Paris-Olympics-India-raifal-shooting-02

सवाल: शूटिंग में मध्यप्रदेश कितना बेहतर कर रहा है?

जवाब: भोपाल में इंटरनेशनल रेंच है और यहां से इंटरनेशनल खिलाड़ी निकल भी रहे हैं। ऐश्वर्य प्रताप सिंह और आशी चौकसे इसका उदाहरण हैं। नवदीप सिंह राठौर भी एमपी से ही रहे हैं।

Paris-Olympics-India-shotting

सवाल: क्या शूटिंग गेम काफी महंगा है इसलिए ये सभी की पहुंच में नहीं?

जवाब: पिस्टल और राइफल का निर्माण भारत में नहीं होता। इन्हे इम्पोर्ट करना होता है। इसलिए इनकी कीमत फॉरेन करंसी पर निर्भर करती है। रायफल 60 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक आती है।

Paris-Olympics-India-shotting

सवाल: फिर एक गरीब या मध्यम वर्ग का बच्चा कैसे इस खेल में आएगा?

जवाब: आप एक रायफल खरीदते हैं तो वह सालों तक चलती है। उसी से आप ओलंपिक भी खेल सकते हैं। यदि आपका चयन शूटिंग एकेडमी में होता है तो रहने खाने से लेकर वेपन तक एकेडमी ही प्रोवाइड कराती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article