Asia Cup 2023: 'भारत हारने से डर रहा है', एशिया कप को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादास्पद बयान

Asia Cup 2023: 'भारत हारने से डर रहा है', एशिया कप को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादास्पद बयान Asia Cup 2023: 'India is afraid of losing', former Pakistani player's controversial statement regarding Asia Cup

Asia Cup 2023: 'भारत हारने से डर रहा है', एशिया कप को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादास्पद बयान

Asia Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के भारत के फैसले पर विवादास्पद बयान दिया है। नजीर के अनुसार, भारत "हारने से डर रहा है" और पाकिस्तान में खेलने से बचने के लिए सुरक्षा का बहाना बना रहा है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही घोषणा कर चुका है कि भारतीय टीम Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं बीसीसीआई के फैसले के बावजूद एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना तय है। हालांकि भारत के मैच किसी और देश में कराने का फैसला लिया गया है।

नज़ीर ने बताया है पाकिस्तान में खेलने से भारत की अनिच्छा के पीछे असली कारण उनका हारने का डर है। नज़ीर ने कहा, "कोई सुरक्षा कारण नहीं है। जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान गई हैं। A टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी किया। ये सब सिर्फ कवर-अप हैं। सच्चाई यह है कि भारत पाकिस्तान नहीं आएगा [एशिया कप के लिए] क्योंकि उन्हें हारने का डर है। सुरक्षा तो एक बहाना है। आओ और क्रिकेट खेलो। जब आप राजनीति करना शुरू करते हैं, तो कोई रास्ता नहीं है। "

भारत-पाकिस्तान मैच होना जरूरी

नज़ीर ने कहा, "लोग भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं क्योंकि इसमें एक अलग स्तर का उत्साह है। पूरी दुनिया इसे जानती है। बतौर क्रिकेटर हम भी महसूस करते हैं कि क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच होना जरूरी है। हम बहुत क्रिकेट खेलते थे। वे इतनी संतुलित टीम हैं लेकिन भारत हार बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह एक खेल है; आप कुछ जीतेंगे, आप कुछ हारेंगे।"

बता दें कि आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। इससे पहले दोनों टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगस्त 2022 में हुए एशिया कप में दो बार भिड़ी थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article