Interesting Facts: भारत का एक अनोखा जिला: चार राज्यों से लगती हैं सीमाएं, नेहरू ने दिया था विशेष नाम

चाहे वह वहां कि भौगोलिक स्थिति हो या फिर वहां से पर किए जाने काम से लेकिन हर जिला अपना एक खास स्थान रखता है।

Interesting Facts: भारत का एक अनोखा जिला: चार राज्यों से लगती हैं सीमाएं, नेहरू ने दिया था विशेष नाम

Features of Sonbhadra District: भारत में हर जिले की अपनी एक विशेषता है। चाहे वह वहां कि भौगोलिक स्थिति में खास हो या फिर वहां से पर किए जाने उम्दा काम के लिए जाना जाता हो,  प्रत्येक जिला अपने आप में बेहद खास है।

इसी प्रकार भारत के उत्तरप्रदेश में स्थित सोनभद्र जिला जिसे यूपी में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा माना जाता है, यह भारत का अनोखा जिला माना जाता है।

दरअसल, यूपी का यह जिला इसलिए भी अनोखा माना जाता है, क्योंकि इस अकेले जिले की सीमाएं चार राज्यों से लगती हैं।

इसलिए इस जिले से जुड़े सवाल अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं।

 इन चार राज्यों से लगती हैं जिले की सीमाएं

यूपी के सोनभद्र जिले की सीमाएं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से लगती है।

सोनभद्र खनन के मामले में भी काफी विख्यात है क्योंकि यहां पर कैमूर की पहाड़ियों में खनिज की खुदाई होती है और भारी मात्रा में खनिज का खनन किया जाता है।

सोनभद्र इलाके में बॉक्साइट, चूना पत्थर,कोयला और सोना भी काफी मात्रा में खनन किया जाता है।

publive-image

 इस वजह से जिले का नाम पड़ा सोनभद्र

बात दें कि इस जिले का नाम सोनभद्र नही के नाम पर रखा गया था। यहां जिले के किनारे पर सोन नदी बहती है और इसी के नाम पर इस जिले को सोनभद्र कहा जाने लगा।

केवल सोन नदी ही नहीं, बल्कि इस जिले में कनहर और पांगन के साथ साथ रिहंद नदी भी बहती है।

इसके पहले ये जिला 1989 में मिर्जापुर जिले में ही शामिल था। लेकिन 1998 मे इसे अलग करके सोनभद्र नाम दिया गया।

पूर्व पीएम नेहरु से इसे दिया था ये नाम

कहा जाता है कि जब देश के पीएम नेहरू थे तब उन्होंने ही इस जिले को स्टिवजरलैंड ऑफ इंडिया का नाम दिया था।

इसके पीछे नेहरु मानते थे कि ये जिला बेहद ही खूबसूरत है। बता दें कि इस जिले में बहुत से पहाड़ मौजूद हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

publive-image

पहाड़ियों के बीच में बसा है सोनभद्र

वहीं इस जिले सालभर बहने वाली नदियां भी बहती हैं। इसके अलावा इस जिले को पावर ऑफ कैपिटल भी कहा जाता है क्योंकि इस जिले में बिजली कई बहुत से पॉवर प्लांट भी मौजूद हैं।

सोनभद्र विंध्य और कैमूर की पहाड़ियों के बीच में बसा है और यही कारण है कि इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन

MP Election 2023: दिग्गजों के दौरे, अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा आज से, प्रियंका गांधी जाएंगी दमोह

Chandra Grahan 2023: 37 साल बाद आज चंद्र ग्रहण पर विशेष संयोग, ये राशियां होंगी मालामाल

रोचक तथ्य, सोनभद्र जिला, सोनभद्र जिले की विशेषताएं, सोनभद्र का इतिहास, Interesting Facts, Sonbhadra District, Features of Sonbhadra District, History of Sonbhadra, Switzerland Of India

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article