India International Wins 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार मेलबर्न में खेले गए टी- 20 विश्व कप के मुकाबले में भारत की 4 विकेट की जीत के साथ ही किसी एक साल में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम कर लिया। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम का था, जिसे अब भारत ने पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने कुल खेले 47 मैचों में 38 जीत हासिल की थी। जबकि साल 2022 में भारतीय टीम ने खेले कुल 56 मैचों में 39 जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ भारत ने सबसे अधिक जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।
Advertisements