सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने के मामले में भारत टॉप-3 में, SIPRI ने प्रमुख सेनाओं की खर्च रिपोर्ट की जारी

सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने के मामले में भारत टॉप-3 में, SIPRI ने प्रमुख सेनाओं की खर्च रिपोर्ट की जारी

नई दिल्ली। देश की भारतीय सेना जहां पर बड़े स्तर पर काम कर रही है वहीं पर हाल ही में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें दुनिया भर की प्रमुख सेनाओं के खर्च को लेकर रिपोर्ट सामने आई है जहां पर सेनाओं पर सबसे ज्यादा खर्च करने के मामले में टॉप 3 देशों में भारत का नाम शामिल हो गया है।

जानें क्या है 2021 की रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि, सिपरी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि, ग्लोबल मिलिट्री एक्सपेंडिचर 2021 में 0.7% बढ़कर 2113 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। जिनमें टॉप में आए देशों में पांच देशों के नाम सामने आए है। जिसमें पांच देशों में अमेरिका, चीन, भारत, यूनाइटेड किंगडम और रूस का नाम शामिल है। जिनमें इन देशों में 62% से ज्यादा खर्च सैना को लेकर खर्च किए गए है। इसे लेकर SIPRI के मिलिट्री एक्सपेंडिचर ने दावों को लेकर कहा कि, कोरोना के बाद इन देशो में हालात सही है। सैन्य खर्च में 6.1% की बढ़ोतरी हुई।

रक्षा बजट की बढ़ोत्तरी का पड़ा असर

आपको बताते चलें कि, भारत ने स्वदेशी हथियार उद्योग को मजबूत करने के लिए 2021 के सैन्य बजट में 64% बजट निर्धारित किया गया था। इस मामले में भारत का सैन्य खर्च पिछले साल 76.6 बिलियन अमेरिकी डालर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। यानी सरकार ने 2020 की तुलना में 0.9% की बढ़ोतरी की है। भारत का 76.6 बिलियन अमेरिकी डाॅलर यानी 5.87 लाख करोड़ रुपए का सैन्य खर्च दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password