Wedding Places: गोवा और उदयपुर से भी खूबसूरत हैं भारत के अनदेखे वेडिंग डेस्टिनेशन, जहां आपका ड्रीम वेडिंग हो सकता है सच

India Wedding Destinations: अगर आप अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं और बार-बार वही पुराने डेस्टिनेशन गोवा, जयपुर या फिर उदयपुर सुनकर बोर हो चुके हैं, तो अब समय है कुछ नया सोचने का। भारत में कई ऐसे अनदेखे और बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन हैं

Wedding Places: गोवा और उदयपुर से भी खूबसूरत हैं भारत के अनदेखे वेडिंग डेस्टिनेशन, जहां आपका ड्रीम वेडिंग हो सकता है सच

Trending Wedding Destinations: अगर आप अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं और बार-बार वही पुराने डेस्टिनेशन गोवा, जयपुर या फिर उदयपुर सुनकर बोर हो चुके हैं, तो अब समय है कुछ नया सोचने का। भारत में कई ऐसे अनदेखे और बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन हैं, जो आपकी शादी को एक यादगार अनुभव में बदल सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

भारत में बदल रहा है वेडिंग ट्रेंड

अब कपल्स को सिर्फ भव्यता नहीं चाहिए, उन्हें एक ऐसी जगह चाहिए जहां उनकी कहानी, उनकी पहचान और उनका रिश्ता झलकता हो। वे प्रामाणिकता, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव चाहते हैं।

भारत के 7 अंडररेटेड वेडिंग डेस्टिनेशन

1. कूर्ग, कर्नाटक

[caption id="" align="alignnone" width="1045"]कूर्ग, कर्नाटक कूर्ग, कर्नाटक[/caption]

पश्चिमी घाटों की गोद में बसा कूर्ग अपने कोहरे भरे सुबहों और कॉफी बागानों के लिए मशहूर है। यहां के बुटीक रिसॉर्ट्स “स्लो लग्जरी” का अनुभव देते हैं। प्रकृति के बीच earthy थीम वाली शादी के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है।

2. महाबलीपुरम, तमिलनाडु

गंतव्य महाबलीपुरम - विवाह के रंग - वेडिंगसूत्र ब्लॉग

समुद्र किनारे बसा ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज टाउन उन जोड़ों के लिए आदर्श है जो कला, संस्कृति और सादगी को साथ लाना चाहते हैं। यहां के पत्थर से बने मंदिर और समुद्री हवाएं मिलकर शादी को एक ड्रीमी फील देती हैं।

3. पेलिंग, सिक्किम

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]Sikkim Destination Wedding Sikkim Destination Wedding[/caption]

कंचनजंगा पर्वत की पृष्ठभूमि में बसा पेलिंग शांति और अध्यात्म का संगम है। यहां सूर्योदय के समय फेरे लेना या किसी मठ में वचनों का आदान-प्रदान—दोनों ही अनुभव आत्मिक और रोमांटिक हैं।

4. बेकल, केरल

[caption id="" align="alignnone" width="1110"]बेकल, केरल बेकल, केरल[/caption]

अलेप्पी की जगह अब बेकल उभर रहा है नया स्टार डेस्टिनेशन। 300 साल पुराने फोर्ट, बैकवॉटर और लग्जरी रिसॉर्ट्स के साथ यह जगह इतिहास और रोमांस दोनों का बेहतरीन मेल है। यहां के वेडिंग पैकेज में अब आयुर्वेदिक स्पा और प्राइवेट जेट्टी एंट्री जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

5. खीमसर, राजस्थान

[caption id="" align="alignnone" width="1366"]खीमसर, राजस्थान खीमसर, राजस्थान[/caption]

जोधपुर और नागौर के बीच स्थित खीमसर एक शांत, शाही और एक्सक्लूसिव लोकेशन है। यहां रेत के टीलों पर कैंडल लाइट डिनर, लोक संगीत और प्राचीन किले की पृष्ठभूमि में शादी का अनुभव कुछ और ही होता है।

6. गोकर्ण, कर्नाटक

[caption id="" align="alignnone" width="1047"]गोकर्ण, कर्नाटक गोकर्ण, कर्नाटक[/caption]

अगर आप गोवा के बीचेस पसंद करते हैं लेकिन भीड़ नहीं चाहते, तो गोकर्ण आपका जवाब है। यहां बीच शैक्स को मांडप में बदला जाता है, सूरज ढलते वक्त फेरे होते हैं और संगीत की जगह लोक गायक माहौल बनाते हैं सस्टेनेबल और soulful शादी के लिए परफेक्ट जगह।

7. ऋषिकेश, उत्तराखंड

[caption id="" align="alignnone" width="1067"]ऋषिकेश, उत्तराखंड ऋषिकेश, उत्तराखंड[/caption]

कभी बैकपैकरों की पसंद रहा ऋषिकेश अब “माइंडफुल लग्जरी” का केंद्र बन चुका है। गंगा किनारे ग्लास डेक रिसॉर्ट्स में शादी करना न सिर्फ खूबसूरत दिखता है बल्कि यह आत्मिक रूप से भी जुड़ाव महसूस कराता है।

क्यों बढ़ रहा है इन जगहों का क्रेज?

आज के कपल्स को सिर्फ ग्लैमर नहीं चाहिए, उन्हें “अर्थ” चाहिए। वे ऐसी जगह चाहते हैं जहां परंपरा के साथ इमोशन और सस्टेनेबिलिटी दोनों हों। स्थानीय व्यंजन, इको-फ्रेंडली डेकोर और ऐसी यादें जो सिर्फ देखी नहीं, महसूस भी की जा सकें।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashihfal: मेष की लव लाइफ में हो सकता है तनाव, वृष को मेहनत से मिलेगी सफलता, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article