Advertisment

India First Undersea Tunnels: अब गिरगांव से वर्ली की दूरी होगी कम, तैयार हो गई भारत की पहली समुद्री सुरंग

भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है जहां पर अब भारत में पहली समुद्री सुरंग मिलने जा रही है जो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बन गई है।

author-image
Bansal News
India First Undersea Tunnels: अब गिरगांव से वर्ली की दूरी होगी कम, तैयार हो गई भारत की पहली समुद्री सुरंग

India First Undersea Tunnels: भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है जहां पर अब भारत में पहली समुद्री सुरंग मिलने जा रही है जो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बन गई है। बता दें कि, अब सुरंग के बनने से गिरगांव से वर्ली तक की दूरी घट जाएगी तो वहीं पर 45 मिनट का रास्ता 10 मिनट में पूरा हो जाएगा।

Advertisment

बीएमसी द्वारा तैयार की गई सुरंग

आपको बताते चले कि, समुद्र के अंदर की सुरंग (मरीन ड्राइव से आगे) के पास शुरू होती है, जो अरब सागर, गिरगांव चौपाटी और मालाबार हिल के नीचे उत्तर की ओर बढ़ती है और ब्रीच कैंडी के पार्क में समाप्त होती है। जिसे बीएमसी द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो 12,721 करोड़ रुपये की मुंबई तटीय सड़क परियोजना का हिस्सा हैं। इसकी लंबाई की बात करें तो, 2.07 किलोमीटर लंबी सुरंग है, जो 10.58 किलोमीटर लंबी एमसीआरपी मरीन ड्राइव को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने का काम करती है।

जानिए सुरंग में क्या मिलेगी नई बात

आपको बताते चले कि, भारत में जहां पर अब तक की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल किया गया है. इसका वजन 1,700 टन से ज्यादा है और यह करीब 12 मीटर लंबा है।इस सुरंग का व्यास 12.19 मीटर है. इसकी समुद्र तल से गहराई 17-20 मीटर है. करीब 1 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के नीचे रखा गया है.   जिसका निर्माण 2021 से शुरू हुआ था जिसका काम अब लगभग पूरा हो गया है।  टीबीएम को असेंबल करने और लॉन्च करने का काम एक साल पहले शुरू किया हुआ था। आपको बता दें कि, गिरगांव से वर्ली तक की दूरी घट जाएगी और 45 मिनट का रास्ता 10 मिनट में पूरा हो जाएगा।

Mumbai India First Undersea Tunnels Mumbai Coastal Road Project Mumbai undersea tunnel Mumbai undersea tunnel explained Undersea tunnel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें