India First Rail Cafe: यहां खुल गया देश का पहला रेल कैफे, अब 24 घंटे सफर की तरह उठा सकेंगे लजीज व्यंजनों का मजा

India First Rail Cafe: यहां खुल गया देश का पहला रेल कैफे, अब 24 घंटे सफर की तरह उठा सकेंगे लजीज व्यंजनों का मजा

India First Rail Cafe: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर का मजा लेने वाले यात्रियों को रेलवे ने खास तोहफा दिया है। अगर आप भी ट्रेन के सफर को याद कर एंजॉय करने का सोचते है तो आपको इसके लिए उत्तरप्रदेश के बरैली आना पड़ेगा। यहां पर 9 जून से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर देश का पहला रेस्टोरेंट ऑन व्‍हील्‍स (द रेल कैफे) खुल गया है। जिसमें 24 घंटे लजीज व्यंजनों का मजा ले सकेंगे।

सांसद संतोष गंगवार ने कही बात 

यहां पर बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर देश के पहले कैफे की शुरूआत हुई है दो कोच वाले इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन सांसद संतोष गंगवार ने किया। इसे लेकर कहा कि, दो कोच वाला रेस्टोरेंट देश में पहला रेल कैफे है, उन्होंने रेस्टोरेंट ऑन व्‍हील्‍स को बरेली के लिए उपलब्धि बताया।  संतोष गंगवार ने कहा कि रेस्टोरेंट ऑन व्‍हील्‍स बरेली में बदलाव की बयार का जीता जागता उदाहरण है।

इसे लेकर कहा गया कि, रेल कैफे बरेली के अलावा उत्तराखंड वासियों को भी उपहार है. लोग रेलवे स्टेशन परिसर में सैर सपाटा कर सकते हैं. सेल्फी प्वाइंट भी बहुत अच्छा होगा. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर दर्शनीय स्थल हो गया है. रेस्टोरेंट ऑन व्‍हील्‍स यानी द रेल कैफे में बैठकर लोगों को किसी कोच में सफर करने जैसा एहसास होगा।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/i9BSaO2jGQchoRcY.mp4"][/video]

निजी कंपनी करेगी रेस्टोरेंट का संचालन

यहां पर बताया कि, इस कैफे या रेस्टोरेंट का संचालन निजी कंपनी डिलीशियस फूड्स को सौंपा गया है. रेस्टोरेंटऑन व्‍हील्‍स में दो ब्लॉक बनाए गए हैं. एक ब्लॉक में बर्थडे किटी पार्टी की व्यवस्था होगी. दूसरे ब्लॉक में कॉफी शॉप, टी शॉप और रेस्टोरेंट चलेगा. पहले ब्लॉक में सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और दूसरे ब्लॉक में 24 घंटे खानपान की सेवा उपलब्ध रहेगी. व्यंजन और खानपान सामग्री उच्च स्तर की होंगी। इतना ही नहीं इस रेस्टोरेंट में उपभोक्ताओं को चाइनीज फ़ूड, साउथ इंडियन फ़ूड, वेज और नॉनवेज व्यंजनों का आनंद मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article