IND vs ENG 3rd ODI:आज भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरे वनडे , सीरीज जीतने पर रहेंगी दोनों टीमों की निगाहें

पुणे। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा। यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। यदि टीम इंडिया आखिरी मैच हारती है, तो वह लगातार तीसरी वनडे सीरीज गंवा देगी।
इंग्लैंड ने 2014 में लगातार दो वनडे सीरीज हारी
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम 7 साल से लगातार दो द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले इंग्लैंड को उसी के घर में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। अंतिम बार इंग्लैंड ने 2014 में लगातार दो वनडे सीरीज हारी थी। उस समय भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 से जीती थी। सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था।
? ODI Series Decider ?@Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/gL7p8vF6Gq
— BCCI (@BCCI) March 28, 2021
मौसम और पिच रिपोर्ट
पुणे में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। पिच पूरी तरह पाटा है यानी यहां पहले और दूसरे वनडे की तरह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम कुरेन और रीस टॉपले।