भारत ने जीता पहला टी20: संजू सैमसन के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया, वरुण-बिश्नोई को 3-3 विकेट

India Vs South Africa: संजू सैमसन के शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 61 रन से हरा दिया। संजू मैन ऑफ द मैच रहे।

India defeated South Africa first T20 match Sanju Samson century India Vs South Africa

India Vs South Africa: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे की जीत से शुरुआत की है। संजू सैमसन के शतक के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया। संजू सैमसन ने 107 रन की पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। शतकवीर संजू मैन ऑफ द मैच रहे।

https://twitter.com/BCCI/status/1854961126788022563

141 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर भारत ने 202 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन के सबसे ज्यादा रन

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका 8 रन पर लगा। अर्शदीप ने कप्तान मार्करम को चलता किया। वे 8 रन बनाकर आउट हुए। रयान ने 21 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 25 रन बनाकर आउट हुए। मिलर ने 18 रन बनाए। यानसेन ने 12 और कोटजी ने 23 रन की पारी खेली।

डरबन में छाए संजू सैमसन

[caption id="attachment_694828" align="alignnone" width="902"]sanju samson संजू ने शतकीय पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े[/caption]

डरबन के मैदान में संजू सैमसन का बोलबाला रहा। संजू ने 50 गेंदों में 107 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े। अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार ने 21 और तिलक वर्मा ने 22 रन बनाए। रिंकू सिंह 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। साउथ अफ्रीका के लिए कोटजी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

ये खबर भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, दुबई में खेलना चाहती है मैच, अगले साल फरवरी-मार्च में होगा टूर्नामेंट

10 नवंबर को केबेरा में दूसरा मैच

भारत ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को केबेरा में होगा। India Vs South Africa

ये खबर भी पढ़ें: CJI की विदाई: जस्टिस चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए, बोले- मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाई हो तो माफ करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article