/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/First-Underwater-Metro-भारत-ने-रचा-इतिहास-पानी-के-नीचे-दौड़ाई-मेट्रो-ट्रेन.jpg)
कोलकाता। First Underwater Metro : भारत ने एक बार फिर तकनीक के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। कोलकाता मेट्रो ने हुगली के नाम से जानी जाने वाली गंगा नदी में पानी के नीचे मेट्रो ट्रेन दौड़ाई। बुधवार के दिन जैसे ही इस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की गई तो कोलकाता मेट्रो रेल ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर अकाऊट पर शेयर करते हुए इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया।
यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी
कोलकाता मेट्रो ने किया ट्वीट
कोलकाता मेट्रो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि -कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रच दिया है! भारत में पहली बार आज किसी नदी के नीचे मेट्रो का रेक दौड़ा! अब हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक नियमित ट्रायल बहुत जल्द शुरू होगा। महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने कोलकाता शहर के लिए इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: MP में प्रेशर पॉलिटिक्स ! क्या MP में नई पार्टियां थर्ड पावर के तौर पर जगह बना पाएगी ?
बीबीडीबाग महाकरण से हावड़ा मैदान तक
बता दें कि इस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत कोलकाता के बीबीडीबाग महाकरण से हावड़ा मैदान स्टेशन के बीच ट्रायल कर की गई। जानकारी दी गई है कि हावड़ा मैदान से लेकर एस्प्लेनेड तक इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन आने वाले सात महीनों तक जारी रहेगा। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?
भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट
जानकारी के मुताबिक यह भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट है। सरकार के लिए इस मेट्रो प्रोजेक्ट पर 120 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से खर्च किए हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से भारतीय यात्रियों के लिए लंदन-पेरिस जैसा अनुभव मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी
हुगली नदी में बनी टनल में टेस्टिंग
कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए इस अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की टेस्टिंग हुगली नदी में बनी टनल में की गई है। ट्रेन में 6 कोच जोड़े गए है, जो यात्रियों के लिए हुंगली नदी के पानी के 13 मीटर नीचे से यात्रा कराएंगे। यह ट्रेन यात्रियों के लिए कम समय में यात्रा पूरी कराएगी।
यह भी पढ़ें- First Coin Of India : आजाद भारत का पहला सिक्का, इसपर बने नक्शे में दो देश हैं साथ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us