India Covid Update: चीन के साथ दुनियाभर में खतरनाक महामारी कोरोनावायरस की दस्तक के बाद जहां पर भारत में सरकार अलर्ट पर आ गई है वहीं पर वायरस के खतरे से बचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए साल और आगामी त्योहारों के मद्देनजर #COVID19 के लिए एक नई सलाह जारी करेगा।
पीएम मोदी ने कोरोना पर दी सलाह
आपको बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल हाई लेवल मीटिंग की और लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। जिसे लेकर पीएम मोदी ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की, जबकि अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। यहां पर पीएम मोदी ने राज्यों को सलाह दी कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे का परिचालन तत्परता से सुनिश्चित करने की तैयारी करके रखें।
त्योहारी मौसम में जारी होगी सख्त गाइडलाइन
आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी ने कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी है जिसमें पीएम मोदी ने सभी से हर समय भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और आगामी त्योहारी मौसम के मद्देनजर सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है।
उत्तरप्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य
आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए साल और आगामी त्योहारों के मद्देनजर #COVID19 के लिए एक नई सलाह जारी करेगा: सूत्र pic.twitter.com/eRvMdeFvnp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
Advertisements