India Coronavirus Update: 24 घंटे में 27 मौत के साथ मिले 10 हजार से ज्यादा केस ! ये वायरस है बेहद खतरनाक

24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 753 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है।

India Coronavirus Update: 24 घंटे में 27 मौत के साथ मिले 10 हजार से ज्यादा केस ! ये वायरस है बेहद खतरनाक

India Coronavirus Update: इन दिनों खतरनाक महामारी कोरोना वायरस की दहशत जहां पर देश में फैली हुई है वहीं पर वायरस की खतरनाक स्पीड फिर बेकाबू हुई है जिसमें 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 753 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है। माना जा रहा है कि, मई में वायरस के संक्रमण से हाई अलर्ट रहेगा।

जानिए अब तक के कोरोना आकंड़े

आपको बताते चलें कि, कोरोना वायरस के मामले बीते दिन 14 अप्रैल को ज्यादा दर्ज की गई थी जिसमें बीते दिन शुक्रवार को कोरोना के मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी जो आज कम है. हालांकि, आज मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 27 लोगों ने दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि, कोरोना के मामले बढ़ने से दम तोड़ने वालों की संख्या 4 हो गई है।

130 नए मामले कोरोना के मिले

आपको बताते चलें कि, यहां पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं। जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए।

कोरोना नियमों के पालन करने की अपील

कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और इस वर्ष कोरोना वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article