India Boycott Turkey: साहिबाबाद फल मंडी के अब बाद कानपुर फल मंडी ने भी तुर्की और चीन के फलों का किया बहिष्कार

Turkey fruit boycott: उत्तर प्रदेश की कानपुर स्थित चकरपुर नवीन फल मंडी ने तुर्की और चीन से आयातित फलों का बहिष्कार कर देशभक्ति का उदाहरण पेश किया है। यह कदम आतंकी हमलों में पाकिस्तान को समर्थन देने वाले देशों के विरोध में उठाया गया है।

India Boycott Turkey kanpur navin sabji mandi boycott turkish fruits

हाइलाइट्स

  • कानपुर मंडी ने तुर्की-चीन के फलों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
  • आतंकी हमले के विरोध में व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला
  • मंडी समिति ने देशभर की मंडियों से बहिष्कार की अपील की

India Boycott Turkey: साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाद अब कानपुर की नवीन सब्जी मंडी ने भी तुर्की-चीन से आयात में आने फलों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। चकरपुर नवीन फल मंडी कानपुर की सबसे बड़ी फल मंडियों में से एक है। यह कदम हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें तुर्की व चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के विरोध में उठाया गया है।

देश से बड़ा व्यापार नहीं

इस फैसले की अगुवाई कानपुर फल मंडी समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर ने की। उन्होंने मंडी कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर इन देशों से किसी भी प्रकार के व्यापारिक संबंध खत्म करने की घोषणा की। तोमर ने पूरे देश की मंडियों से अपील की कि वे भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने वाले देशों से व्यापार न करें।

उमेश सिंह तोमर ने कहा, "जो देश भारत के खिलाफ खड़े हैं और आतंकवाद को समर्थन देते हैं, उनसे व्यापार करना राष्ट्रद्रोह के समान है। अब हम तुर्की और चीन के फल न खरीदेंगे, न बेचेंगे।"

इस निर्णय के बाद मंडी में तुर्की और चीन के फलों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। थोक व्यापारियों का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय हित और देशभक्ति की भावना से प्रेरित है। व्यापारियों ने अन्य मंडियों से भी अपील की है कि वे देश के साथ खड़े हों और इस बहिष्कार अभियान में शामिल हों।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

पीलीभीत में बाघ का आतंक: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ का हमला, दबोचकर 300 मीटर घसीटा, अधखाया शव मिला

UP Pilibhit Tiger Attack Video Farmer zxc

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मंगलवार 13 मई की रात दुर्जनपुर कलां गांव में खेत में पानी लगा रहे किसान हंसराम पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article