Pakistan Corona Vaccine:India बना Pakistan का सहारा, Corona से जंग के लिए उपलब्ध कराएगा Vaccine

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) भले ही भारत (India) के खिलाफ साजिश रचने का कोई मौका नहीं छोड़ता, लेकिन भारत इसके बावजूद कोरोना (Coronavirus) से निपटने में उसकी मदद करने को तैयार है। पाकिस्तान भारतीय वैक्सीन के सहारे कोरोना से जंग लड़ेगा। उसे यह वैक्सीन इंटरनेशनल अलायंस GAVI के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। बदहाल आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं खरीदने का फैसला लिया है, ऐसे में मेड इन इंडिया वैक्सीन के 4.5 करोड़ डोज उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
भारत ने 65 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी
भारत ने दुनियाभर के 65 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी हैं। कई देशों को वैक्सीन फ्री दी गई है, जबकि कुछ देशों को इसे बेचा गया है। पड़ोसी देशों श्रीलंका, भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को करीब 56 लाख वैक्सीन फ्री में दी गई हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवीशील्ड और भारत बायोटेक कोवैक्सिन का प्रोडक्शन कर रही हैं।