T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है। दोहरा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे।
India register a thumping victory 🇮🇳👊
A clinical performance powers them to an important Super Eight win against Bangladesh 🙌#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/AdkHYb7koL pic.twitter.com/0UmRq7z59H
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 22, 2024
146 रन बना पाया बांग्लादेश
भारत ने बांग्लादेश को 197 रन का टारगेट दिया था। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 40 रन कप्तान शांतो ने बनाए। तंजिद हसन ने 29 रन की पारी खेली। रिशद हुसैन ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। अर्शदीप और बुमराह को 2-2 और हार्दिक को 1 विकेट मिला।
भारत ने बनाए थे 196 रन
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था। भारत ने तेज शुरुआत की। रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए। विराट 37 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन शाकिब और हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। शाकिब अल हसन को 1 विकेट मिला।
भारत का दबदबा बरकरार
टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का दबदबा बरकरार है। अब तक दोनों के बीच 15 मैच हुए हैं। इसमें से 14 टी-20 भारत ने अपने नाम किए हैं। सिर्फ एक मैच ही बांग्लादेश जीता है।
ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस आज: खेल मंत्री सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या पर खिलाड़ियों के साथ झील पर किया सेलिब्रेट
ऑस्ट्रेलिया से है भारत का अगला मैच
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है। इस मैच से ग्रुप टॉपर की पोजिशन डिसाइड होगी। भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप टॉप करना चाहेगा, क्योंकि सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी।