Team India Win: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रन से हराया, वर्ल्ड कप में विमेंस टीम श्रीलंका से 82 रन से जीती

Team India Win: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रन से हरा दिया। वर्ल्ड कप में विमेंस टीम श्रीलंका से 82 रन से जीती।

India beat Bangladesh by 86 runs in the second T20 and India beats Sri Lanka by 82 runs in Women T20 World Cup hindi news

Team India Win: भारतीय क्रिकेट टीम ने डबल धमाका किया। मेन्स टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रन से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में विमेंस टीम ने श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

नीतीश रेड्डी ने खेली धमाकेदार पारी

nitishबांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। भारत ने 9 विकेट खोकर 221 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए। रेड्डी मैन ऑफ द मैच रहे। रिंकू सिंह ने भी 53 रन की शानदार पारी खेली।

भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

बांग्लादेश के लिए महमदु्ल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। दूसरा मैच जीतकर भारत ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

विमेंस टीम ने श्रीलंका को चटाई धूल

Womens teamविमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई।

कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 52 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। स्मृति मंधाना ने 50 और शेफाली वर्मा 43 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 98 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। श्रीलंका की ओर से चमारी अटापट्टू और अमा कंचना ने 1-1 लिया। स्मृति रन आउट हुईं।

दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं श्रीलंका की 7 प्लेयर

श्रीलंका की कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल सकी। कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। अनुष्का संजीवनी ने 20 और अमा कंचना ने 19 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा श्रीलंका की 7 प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। भारत के लिए अरुंधति रेड्‌डी और आशा शोभना ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। रेणुका सिंह ने 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट चटकाया।

भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। टीम इंडिया ग्रुप-A की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत का अगला मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। Team India Win

ये खबर भी पढ़ें:उद्योग जगत के रत्न कहे जाते थे, क्या आपने देखी हैं रतन टाटा की ये तस्वीरें

इस एक्ट्रेस के प्यार में थे रतन टाटा, शादी करने की चाहत अधूरी रहने पर जिंदगी भर रहे कुंवारे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article