India Vs Australia: भारत ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच

India Vs Australia: भारत ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 3 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।

India beat Australia by 5 wickets 3rd T20 hindi news

हाइलाइट्स

  • भारत ने जीता तीसरा टी-20

     

  • ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

     

  • सीरीज में 1-1 की बराबरी

     

India Vs Australia: भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 में 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरे मैच के हीरो अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके।

https://twitter.com/BCCI/status/1984951843357618540

18.3 ओवर में जीता भारत

टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। यह इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा सफल रनचेज साबित हुआ। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

वॉशिंगटन सुंदर की तूफानी पारी

भारत की जीत में वॉशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन जड़े जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। उनके साथ जितेश शर्मा ने भी नाबाद 22 रन बनाकर जीत पक्की की।

शुरुआती झटकों के बाद संभली टीम इंडिया

रनचेज के दौरान भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाए। शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 रन जोड़े, लेकिन अपनी पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। इसके बाद अक्षर पटेल (17 रन) और तिलक वर्मा (29 रन) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। फिर वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।

टिम डेविड और स्टोइनिस ने दिखाया दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही। ट्रेविस हेड (6) और जोश इंगलिस (1) जल्दी आउट हो गए, दोनों विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। इसके बाद टिम डेविड और कप्तान मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 26 और स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली।

अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए।

सीरीज 1-1 से बराबर, 6 नवंबर को आखिरी मैच

टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर (गुरुवार) को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। पहला मैच कैनबरा में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि मेलबर्न में हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article