India Bans Wheat : सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

India Bans Wheat : सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं निर्यात पर लगाया प्रतिबंध India Bans Wheat Government's big decision ban imposed on export of wheat vkj

India Bans Wheat : सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

India Bans Wheat : केंन्द्र की मोदी सरकर ने गेहूं निर्यात को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गेंहू निर्यात पर सशर्त प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने ये बड़ा फैसला घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमत को लेकर लिया है। हालांकि सरकार ने गेहूं निर्यात को लेकर कुछ शर्तों भी रखी है। वही यह फैसला पहले से अनुबंधित निर्यात पर लागू नहीं होगा। सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार भारत, पड़ोसी देशों और अन्य कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में है।

अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार ने यह कदम देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने और पड़ोसी देशों और कमजोर देशों की जरूरतों का समर्थन करने को लेकर उठाया गया है। भारत सरकार पड़ोसी और कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार ने कहा कि कई गेहूं की वैश्विक कीमतों में अचानक वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप भारत, पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में है। रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग की वजह से गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में करीब 40 फीसदी तेजी आई है। इससे भारत से इसका निर्यात बढ़ गया है। मांग बढ़ने से स्थानीय स्तर पर गेहूं और आटे की कीमत में भारी तेजी आई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article