/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-10-25at3.26.58PMonline-video-cutter.com1-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
भारत ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता
वनडे की सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
रोहित- विराट ने खेली कमाल की पारी
Ind vs Aus 3rd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार, 25 अक्टूबर को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया। हालांकि, सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली है। सिडनी वनडे में सबकी निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकीं थीं। दोनों ने फैंस की उम्मीदों को साकार कर दिया। रोहित (121) ने नाबाद शतक और विराट कोहली (74) ने नाबाद फिफ्टी जमाई। रोहित शर्मा ने तो दूसरे वनडे में फिफ्टी (73 रन) जमाकर विरोधियों को मुंह बंद कर दिए थे, लेकिन शुरुआती दो मैचों में खाता नहीं खोल सके विराट ने सिडनी में नाबाद 74 रन बनाकर फैंस काे खुश कर दिया। सिडनी वनडे में रोहित-विराट ने अपनी बल्लेबाजी से सबका मन जीत लिया।
सिडनी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि तीन मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज जीत ली थी। टीम इंडिया ने तीसरा और अंतिम मैच जीत कर हार के अंतर को 1-2 कर दिया। इस मैच में रोहित शर्मा (121) और विराट कोहली (74) ने नाबाद रहते हुए फैंस को दिवाली के बाद एक और दिवाली मनाने का मौका दे दिया।
https://twitter.com/BCCI/status/1982029299994546549
रोहित का वनडे में 33वां शतक, टोटल 50वीं सेंचुरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Qw60bztR-Ind-vs-Aus-3rd-ODI-Match-2.webp)
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शतक जमाया। रोहित ने सिडनी में 105 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। जिसमें 11 चौके और 2 छक्का शामिल हैं। रोहित ने इससे पहले दूसरे वनडे में 73 रन बनाए थे। रोहित ने वनडे में 33वां शतक पूरा किया। जिसमें दो डबल शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट में 12 और टी-20 में 5 शतक रोहित के नाम हैं। कुल मिलाकर रोहित शर्मा ने 50 सेंचुरी बना ली हैं।
[caption id="attachment_920233" align="alignnone" width="1088"]
रोहित शर्मा और विराट कोहली।[/caption]
विराट कोहली ने सिडनी मैच में अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। विराट ने 58 गेंदों में 50 नाबाद रन बनाए। जिसमें 4 चौके शामिल हैं। इस पारी के साथ विराट ने अपने फैंस को खुश कर दिया है, वहीं आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विराट ने वनडे में अपना 75वां अर्धशतक बनाया।
इन तस्वीरों में कोहली के फैंस की दिवानगी देखिए
रोहित की लगातार दूसरी फिफ्टी
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई है। रोहित ने सिडनी में 63 गेंदों में 50 रन पूरे किए। जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। रोहित ने इससे पहले दूसरे वनडे में 73 रन बनाए थे। दूसरे छोर पर विराट कोहली (30) उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1981990967776526414
रोहित- गिल के बीच 69 रन की पार्टनरशिप
पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने 69 रन की साझेदारी निभाई। इस स्कोर पर गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में शानदार 73 रन बनाने वाले रोहित ने आज इतिहास रच दिया है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1981980227858493537
रोहित की वनडे में कैच सेंचुरी
https://twitter.com/BCCI/status/1981976562988994620
रोहित शर्मा ने वडे मैचों में कैच पकड़ने का अपना शतक पूरा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44वें ओवर में रोहित ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर नाथन एलिस का कैच पकड़ा। कृष्णा को यह पहली सफलता मिली। एलिस ने 16 रन बनाए।
रोहित खास क्लब में शामिल
सिडनी वनडे से पहले रोहित शर्मा के नाम 98 कैच थे। उन्होंने मैच में पहले मिचेल ओवेन और नाथन एलिस का कैच पकड़कर 100 का आंकड़ा पूरा किया।
विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय फील्डर हैं। कोहली ने 302 इनिंग्स में 164 कैच लपके हैं। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 336 पारियों में 156 कैच पकड़े और वे दूसरे नंबर पर हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक कैच (ओडीआई) लेने वाले प्लेयर
- 164 विराट कोहली
- 156 मोहम्मद अजहरुद्दीन
- 140 सचिन तेंदुलकर
- 124 राहुल द्रविड़
- 102 सुरेश रैना
- 100 रोहित शर्मा
सिडनी वनडे के लिए दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस और एडम जाम्पा।
अब आगे...
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला मैच: 29 अक्टूबर, मनुका ओवल, कैनबरा।
दूसरा मैच: 31 अक्टूबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न।
तीसरा मैच: 2 नवंबर, बेलेरिव ओवल, होबार्ट ओवल।
चौथा मैच: 6 नवंबर, बिल पिप्पल ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां मैच: 8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन।
भारतीय टी20 टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: MP Teacher Attendance Controversy: ई अटेंडेंस की खिलाफत में जुटे शिक्षक, एप से 73% हाजिरी दर्ज कराने पर अड़ी सरकार
इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़: युवक ने गलत तरीके से छुआ, आरोपी गिरफ्तार, प्रोटोकॉल में बड़ी लापरवाही
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Pi5IHInk-Indore-News-3.webp)
Indore News: इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो प्लेयर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर सुबह 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us