भारत की जीत के बाद ट्रॉफी चुरा ले गया पाकिस्तान, क्या भारत को मिल पाएगी एशिया कप ट्रॉफी?

19 दिन, 18 मैच और ढेरों ड्रामों के बाद भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप अपने नाम किया, लेकिन मज़ा तो फाइनल के बाद आया… जब टीम इंडिया ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। बस फिर क्या था, खिसियाए नकवी का पारा हाई हो गया और वह ट्रॉफी-मेडल चुराकर सीधे होटल भाग गया... उधर टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान की बेइज्जती में कोई कमी नहीं छोड़ी। टीम ने बिना ट्रॉफी उठाए ही जीत का जश्न मना डाला और हवा में इमैजिनरी ट्रॉफी पकड़कर फोटोशूट तक करवा लिया। अब सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या ट्रॉफी पाकिस्तान में रहेगी या भारत को मिलेगी? तो घबराइए नहीं, ICC के नियम साफ कहते हैं कि ट्रॉफी विजेता भारत की ही है, जो भारत को बाद में सौंपी जाएगी...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article