हाइलाइट्स
-
27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक
-
इंडिया गठबंधन करेगा बैठक का बहिष्कार
-
बैठक में शामिल होंगी सीएम ममता बनर्जी
Niti Aayog Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का इंडिया गठबंधन बहिष्कार करेगा। वहीं बहिष्कार के फैसले के बाद भी सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। वे शुक्रवार को कोलकाता से दिल्ली पहुंची हैं। उन्होंने दिल्ली में TMC सांसदों से मुलाकात की और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी से भी मिलीं।
ममता और सोरेन हो सकते हैं शामिल
इंडिया गठबंधन के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है, लेकिन ममता बनर्जी ने शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं। इसे लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा गर्म है।
क्या ममता के इंडिया गठबंधन से मतभेद ?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के फैसले से सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनके इंडिया गठबंधन से सैद्धांतिक मतभेद हैं। दिल्ली के चाणक्यपुरी के नए बंगभवन में ममता ने कहा कि मैंने बजट पेश होने से पहले नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का फैसला लिया था, लेकिन अगर सबकी चर्चा के बाद कोई फैसला होता तो मैं कुछ और सोचती।
नीति आयोग की बैठक में विरोध करेंगी ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को पुनः लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि साझा मंच पर अपनी आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है, हालांकि मुझे पता है कि नीति आयोग के पास कोई वित्तीय ताकत नहीं है। कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने की वजह बताई थी।
‘केंद्र सरकार कर रही पक्षपात’
ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र सरकार पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। बंगाल को वंचित किया जा रहा है। इसके साथ ही बंगाल के विभाजन की साजिश की जा रही है। इसे लेकर BJP के सांसद लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। वे इसके विरोध में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी और विरोध जताएंगी। उनका कहना है कि वे कुछ देर के लिए बैठक में रहेंगी और अपनी बात रखेंगी। अगर उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा तो वे विरोध करते हुए बाहर आ जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग यूट्यूब से कर रहे लाखों की कमाई, हर घर में हैं एक से बढ़कर एक कलाकार
कांग्रेस ने की थी बैठक में शामिल नहीं होने की अपील
मंगलवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को ममता बनर्जी से नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया था।