Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी संगठन और पीओके में बने उनके लॉन्चपैड्स पर भारत ने करारा प्रहार किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। यह एयरस्ट्राइक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की गई, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे।
इस सैन्य ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह उन महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पति खोए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा, “ये नया भारत है, जो आतंक के जवाब में खामोश नहीं रहता। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये होना ही था।”
सेना के समर्थन में विपक्ष, राहुल गांधी और खड़गे ने की सराहना
भारत के इस ऑपरेशन पर सियासी एकता भी देखने को मिली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमारी सेनाएं देश का गौरव हैं। उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई में हम सरकार और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”
25 मिनट में पाकिस्तान में मची तबाही
सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में एयरफोर्स, आर्मी और नेवी की संयुक्त रणनीति शामिल थी। विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1:05 से 1:30 के बीच हुए ऑपरेशन में 25 मिनट में 9 प्रमुख आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। इनमें लश्कर, जैश और हिजबुल के ट्रेनिंग कैंप, लॉन्चपैड्स और आतंकी बेस शामिल थे।
विशेष रूप से पीओके के मुजफ्फराबाद, कोटली और सियालकोट के इलाकों में बमबारी की गई। मरकज तैयबा, मरकज सुभान अल्लाह, गुरपुर कैंप, और सरजल जैसे आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।
विदेश मंत्रालय ने दुनिया को दी जानकारी
ऑपरेशन (Operation Sindoor) के 9.30 घंटे बाद भारत सरकार ने आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया को जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई से पहले और बाद में कई देशों के डिप्लोमैट्स से संपर्क किया और पूरी पारदर्शिता से सूचना साझा की।
इस हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से बयानबाज़ियों की झड़ी लग गई। ISPR के अनुसार भारत ने 24 मिसाइलें दागीं, जबकि पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया कि 6 भारतीय फाइटर जेट गिरा दिए गए, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह ?
मसूद अजहर के रिश्तेदार भी मारे गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश प्रमुख मसूद अजहर ने माना है कि बहावलपुर स्थित मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुई स्ट्राइक में उसके परिवार के 10 और चार नजदीकी मारे गए। वहीं, लश्कर के टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक के मारे जाने की पुष्टि हुई है। यह भारत की अब तक की सबसे सटीक और प्रभावी एयरस्ट्राइक में से एक मानी जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर बना भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ निर्णायक और सटीक वार करता है। यह कार्रवाई सिर्फ जवाबी हमला नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक क्षमता और राजनीतिक इच्छाशक्ति का भी प्रतीक है। देश एकजुट है, और दुनिया देख रही है कि आतंक को भारत अब घर में घुसकर खत्म करता है।