India lost U-19 Asia Cup final: भारत के लिए आज का रविवार बड़ा अपसेट वाला रहा। एडिलेट में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार गई। वहीं दुबई में भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से 59 रन से हार गई। पहली बार ऐसा हुआ की भारतीय युवा टीम दूसरी बार फाइनल में बांग्लादेश से हारी है।
बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में198 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया 35.2 ओवर में 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने पिछले साल UAE को फाइनल में हराया था।
बांग्लादेश से इकबाल हुसैन इमोन और कप्तान अजिजुल हकीम ने 3-3 विकेट लिए। अल फहाद को 2 विकेट मिले। टीम से बैटिंग में रिजान हुसैन ने 47 और शिहाब जेम्स ने 40 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।
रिजवान हुसैन ने बनाए सबसे ज्यादा 47 रन
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 47 रन रिजवान हुसैन ने बनाए। इसके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 रन, फरीद हसन ने 39 रन और जावेद अबरार ने 20 रन बनाए। हालांकि इस टीम के चार बल्लेबाज सिर्फ 1 रन पर आउट हुए। फिर भी बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से युद्धजीत गुहा और चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। किरन चौरमाले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक सफलता मिली।
भारत की खराब शुरुआत और मैच हारे
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर आयुष म्हात्रे (1) वैभव सूर्यवंशी (9) 24 रन के स्कोर पर ही चलते बने। इसके बाद सी अंद्रे सिद्धार्थ ने 20, केपी कार्तिकेय ने 21 और कप्तान मोहम्म्द अम्मान ने 26 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक राज (24) और चेतन शर्मा (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए इकबाल हुसैन और अजिजुल हाकिम ने तीन-तीन विकेट झटके। अल फहाद ने दो विकेट लिए। मारुफ मृधा और रिजवान हसन ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें:जय शाह ने BCCI सचिव की जिम्मेदारी सैकिया को सौंपी: जानें, कौन है देवजीत सैकिया और कब तक रहेंगे इस पद पर
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत अंडर-19: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा।
बांग्लादेश अंडर-19: मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, रिजान हसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन और मारुफ मृधा।
ये भी पढ़ें: पर्थ के शेर एडिलेड में ढेर: 10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, जानें भारत की हार के कारण