Independence Day 2023: पीएम मोदी ने बदली अपनी सोशल मीडिया डीपी, लोगों से भी तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया।

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने बदली अपनी सोशल मीडिया डीपी, लोगों से भी तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया। मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था।

ट्वीट कर ये लिखा है

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।' प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करें।

पीएम मोदी ने देशवासियों से डीपी चेंज करने का किया अनुरोध

पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन का हिस्सा बनते हुए हम सब देशवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदलें। इस कदम से देश की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी।

भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा आंदोलन में हिस्सा लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने आगे और लोगों से 'हर घर तिरंगा'  वेबसाइट  पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि तिरंगा, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर भारतीय का  तिरंगे  से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1690578185807876096?s=20

ये भी पढ़ें:

Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे, जानें यहां

Award: सीबीआई के 60 सेवारत-सेवानिवृत्त अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

TSPSC Group 2 Exam: स्थगित हुए पीएससी एग्जाम, जानें भर्ती के लिए कितना करना होगा इंतजार

AR Rahman: एआर रहमान का कॉन्सर्ट अचानक हुआ रद्द, नयी तिथि की घोषणा जल्द

Weather Update Today: इन राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article