Independence Day 2023 Kids Celebration: अपने बच्चे के अंदर इन तरीकों से बढ़ाएं आत्मविश्वास, बिना डरें देगें प्रस्तुति

बच्चें देशभक्ति डांस और भाषण आदि प्रस्तुत करते है ऐसे मौके पर आप अगर पैरेंट्स है तो इस मौके पर कैसे अपने बच्चे को प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगें।

Independence Day 2023 Kids Celebration: अपने बच्चे के अंदर इन तरीकों से बढ़ाएं आत्मविश्वास, बिना डरें देगें प्रस्तुति

Independence Day 2023 Kids Celebration: जैसा कि, 15 अगस्त को आजादी का दिन यानि स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ मनाई जाने वाली है। हर कोई इस मौके पर भक्ति के भाव में सराबोर नजर आएगा। स्कूल और कॉलेज में भी बच्चे इस दिवस को मनाने के लिए तैयारी कर रहे है।

इस मौके पर बच्चें देशभक्ति डांस और भाषण आदि प्रस्तुत करते है ऐसे मौके पर आप अगर पैरेंट्स है तो इस मौके पर कैसे अपने बच्चे को प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगें ताकि, बिना किसी झिझक के आपका बच्चा स्कूल फंक्शन में भाग लेगा।

ऐसे बढ़ाए बच्चे का आत्मविश्वास

आजादी पर्व के मौके पर जहां पर बच्चे भाषण भारत की आजादी के संघर्ष औऱ स्वतंत्रता सैनानियों की गाथा कहते है वहीं पर रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले सकते है। आइए कैसे बढ़ाएं आत्मविश्वास।

1- बच्चे की तारीफ कर बढ़ाएं मनोबल

यहां पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपका बच्चा परफॉरमेंस देने के लिए तैयारी कर रहे है तो आप उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास करें इसके लिए प्रशंसा करते हमेशा कुछ नया और यूनिक देने के लिए प्रेरित करें और ऐसा कहें बेटा आप कर सकते हो।

अगर तैयारी के दौरान आप बच्चे के साथ है तो उनकी गलतियों पर डांटे नहीं उन्हें बार-बार प्रैक्टिस करने के लिए कहें ताकि वे अच्छे से परफॉर्म कर सकें, बच्चे को आत्मविश्वासी बनाएं अति आत्मविश्वासी नहीं।

Free photo father painting with daughter on fathers day

बच्चे के अभ्यास के लिए समय निकाले

अगर आपके बच्चे ने स्वतंत्रता दिवस पर किसी विधा में भाग में लिया है तो इसे लेकर उसके भाषण या देशभक्ति डांस के लिए समय निकालकर अभ्यास करें ताकि, उसकी प्रस्तुति बिना किसी झिझक के आत्मविश्वास से भरी हो। इसके साथ ही उनकी प्रस्तुति को रिकॉर्ड करके बच्चे को दिखाएं और खुद उन्हें अपनी कमी को समझने दें।

बच्चे पर नहीं थोपें अपनी इच्छाएं

स्वतंत्रता दिवस का मौका है अगर आपका बच्चा परफॉर्मेंस को रूचि नहीं दिखा रहा है या आप चाहते है कि, वो आपकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करें। ऐसे में आप लगातार अभ्यास न कराएं और न ही परफेक्ट बनाने के लिए उसपर दबाव डालें। उसे आराम से भाग लेने दे।

Free photo parents scolding teenage child in home

बच्चे की क्षमता पहचान कर करवाएं तैयारी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप  ध्यान रखें आपके बच्चे की पसंद और उनकी क्षमता क्या है? यहां पर आपके बच्चे को जो पसंद है वहीं एक्टिविटी करें। उनकी क्षमता के बाहर का कार्यों को उनपर थोपे नहीं। बच्चे की काबिलियत को समझते हुए जिस काम में उन्हें रुचि हो, वह कराएं।

ये भी पढ़ें

Raghav Chadha: ‘आप’ के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद

Independence Day White Color Kurti: स्वतंत्रता दिवस पर पहनें ये ट्रेडिशनल सफेद कुर्तियां, कीमत जानकर खुश हो जाएगें आप

Independence Day: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान

Chhattisgarh News: मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई, बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था हॉस्पिटल

Beautiful Schools In Bhopal: भोपाल में 8 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें

Independence day 2023, independence day celebration, how to prepare child for school function, 15 august function, Relationship Photos, Latest Relationship Photographs, Relationship Images

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article