अगर आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर रिफिल Indane Gas Booking news कराने के लिए मोबाइल नंबर से बुकिंग कराते हैं तो अब आपको पुराने नबंर की जगह नए नबंर पर कॉल करना होगा। इंडेन ने indane gas एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया 7718955555 नंबर जारी कर दिया है। इसके जरिए ही गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा Indane Gas Booking New Number सकते हैं। इण्डेन कंपनी की एलपीजी गैस की बुकिंग के लिये यूनिक मोबाइल नम्बर 7718955555 जारी किया गया है। भोपाल जिले ही नहीं बाल्कि पूरे देश में अब इसी नम्बर पर इण्डेन गैस की New Number बुकिंग की जायेगी। यह व्यवस्था आगामी एक नवम्बर 2020 से लागू की गई है।
बुकिंग स्वीकार कर ली जायेगी
इस संबंध में बताया गया है कि अब इण्डेन एलपीजी गैस की बुकिंग ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर से निर्धारित मोबाइल नम्बर 7718955555 पर होगी। पंजीकृत मोबाइल नम्बर वाले ग्राहकों को उनके मोबाइल नम्बर पर 16 अंकों के आईवीआरएस उपभोक्ता आईडी की सूचना दी जायेगी। यह आईडी इण्डेन एलपीजी चालान तथा गैस के कार्ड पर दर्ज रहता है। ग्राहक द्वारा उपभोक्ता आईडी की पुष्टि करने के बाद रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जायेगी। जिन ग्राहकों के मोबाइल नम्बर इण्डेन गैस कंपनी में दर्ज नहीं हैं उन्हें पहली बार कॉल करते समय अपने मोबाइल का पंजीयन कराकर 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी दर्ज करना होगी। उपभोक्ता आईडी की शुरूआत 7 अंक से होगी। इसकी पुष्टि होने के बाद एलपीजी रिफिल की बुकिंग स्वीकार की जायेगी।