IND VS WI : जानिए ,रोहित शर्मा ने बताया अपने ओपनर पार्टनर का नाम बोले, इनके अलवा कोई विकल्प नहीं

IND VS WI : जानिए ,रोहित शर्मा ने बताया अपने ओपनर पार्टनर का नाम बोले इनके अलवा कोई विकल्प नहीं IND VS WI: Know, Rohit Sharma told the name of his opener partner, there is no option other than this

IND VS WI : जानिए ,रोहित शर्मा ने बताया अपने ओपनर पार्टनर का नाम बोले, इनके अलवा कोई विकल्प नहीं

अहमदाबाद। भारत के नये वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं। शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आये थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था।

ईशान पारी का आगाज करेंगे

रोहित ने श्रृंखला के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘अगर कोई चोटिल नहीं होता है क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article