IND vs Syria AFC Asian Cup: सीरिया से 0-1 से हारा भारत, एशियाई कप से हुआ बाहर

IND vs Syria AFC Asian Cup: भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0-1 से हारकर एशियाई कप फुटबॉल (AFC Asian Cup) टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

IND vs Syria AFC Asian Cup: सीरिया से 0-1 से हारा भारत, एशियाई कप से हुआ बाहर

IND vs Syria AFC Asian Cup: भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0-1 से हारकर एशियाई कप फुटबॉल (AFC Asian Cup) टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

2019 में भी नहीं बना पाया था नॉकआउट में जगह

स्थानापन्न खिलाड़ी उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर सीरिया को नॉकआउट की दौड़ में बनाये रखा है। भारत 4 टीमों के ग्रुप बी में तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना आखिरी स्थान पर रहा।

https://twitter.com/afcasiancup/status/1749787883005952061?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749787883005952061%7Ctwgr%5E37983909a35f7381b6060a86bb099cc3dfd0427a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aljazeera.com%2Fsports%2Fliveblog%2F2024%2F1%2F23%2Flive-syria-vs-india-afc-asian-cup-2023-football

भारत इससे पहले भी 1984, 2011 और 2019 में नॉकआउट में जगह नहीं बना सका था। भारत 1964 में उपविजेता रहा था जब सिर्फ 4 टीमों ने इसमें भाग लिया था।

संदेश झिंगन हो गए थे चोटिल

पहला हाफ गोलरहित समाप्त हुआ। भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की लेकिन सीरिया ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाए रखा। दूसरे हाफ की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही। महत्वपूर्ण संदेश झिंगन चोटिल हो गए और उन्हें बाहर जाना पड़ा।

https://twitter.com/afcasiancup/status/1749781441251291537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749781441251291537%7Ctwgr%5E37983909a35f7381b6060a86bb099cc3dfd0427a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aljazeera.com%2Fsports%2Fliveblog%2F2024%2F1%2F23%2Flive-syria-vs-india-afc-asian-cup-2023-football

दूसरा हाफ़ भी लगभग पहले हाफ़ की तरह ही था। ऐसा लग रहा था जैसे मैच 0-0 पर खत्म होगा लेकिन उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 0-1 कर दिया। इस वजह से भारत तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article