Ind vs South Africa Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, पंत की वापसी

Ind vs South Africa Test: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

Ind vs South Africa Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, पंत की वापसी

हाइलाइट्स 

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान ।
  • ये सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगा।
  • एन जगदीशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इस बार मौका नहीं मिला है।

Ind vs South Africa Test series squad: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार वापसी हुई है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी। 

— BCCI (@BCCI) November 5, 2025


शुभमन गिल कप्तान,पंत की वापसी

Ind vs South Africa Test series में टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी है। भारत और साउथ अफ्रीका दो मैंचो की सीरीज खेलेगी, वहीं लंबे समय के बाद टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है। पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। पंत की वापसी से टीम के बल्लेबाजी क्रम और विकेटकीपिंग दोनों में मजबूती आई है।

सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

ये दो खिलाड़ियों हुए बाहर

जानकारी के मुताबिक पिछले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज खिलाफ़ एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। इस सीरीज का पहला मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में होगा। फिर दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

Asia Cup Controversy: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का विवाद, हारिस रऊफ पर 2 मैच का बैन, सूर्या पर भी जुर्माना

Asia Cup Controversy India vs Pakistan Haris Rauf banned for 2 matches Suryakumar Yadav fined hindi news

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की दुबई में हुई मीटिंग में एशिया कप विवाद का मुद्दा भी उठा, जिसके बाद ICC ने भारत और पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों पर कार्रवाई की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article